UP : बीजेपी नेता के कुशलक्षेम के बहाने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने यूपी के उपमुख्यमंत्री पर साधा निशाना, कहा पीजीआई में भी उनकी नहीं चलती

लखनऊ/बांदा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय आज बांदा पहुंचे और भाजपा के पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्र के सुपुत्र के दुखद असमय निधन पर परिवार जनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। बातचीत में पूर्व सांसद ने बताया कि पीजीआई जाने से पूर्व उन्होंने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से फोन भी कराया था, मगर फिर भी सुनवाई नहीं हुई, अजय राय ने मुलाकात के बाद कहा कि अब यह समझना बेहद कठिन हो गया है कि क्या महकमे में मंत्री की भी नहीं चल रही है? क्या पीजीआई जैसे अस्पतालों में भी लापरवाही इस कदर बढ़ गयी है कि वे किसी की भी अनदेखी कर सकते हैं? अगर मंत्री के फोन के बावजूद एक पूर्व सांसद जो सत्ताधारी पार्टी से भी हैं यदि उनके प्रति इतना कठोर दुर्व्यवहार है तो आम लोगों के साथ क्या रवैया रहेगा? इस दुखद घटना से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। अजय राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमरा चुकी हैं।भाजपा सरकार को प्रदेशवासियों की कोई चिंता नहीं है, मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों में प्रचार कर रहे, जनता त्राहि – त्राहि कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *