संत श्री तुलसीदास रामलीला समिति की ओर से भगताचार्य स्मारक सदन में विराट रामलीला का मंचन 12 अक्टूबर से

अयोध्या। संत श्री तुलसीदास रामलीला समिति के तत्वाधान में 12 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर तक स्वामी श्री भागवताचार्य स्मारक सदन में रामलीला का मंचन होगा।
इसकी जानकारी मीडिया को आज महासचिव महंत संजयदास महाराज ने दिया। उन्होंने बताया कि 1964 से यहां पर यह अनवरत रामलीला चल रहा था। कोरोना काल में रुका हुआ था। अब पुनः इसको संत श्री तुलसीदास रामलीला समिति के पदाधिकारी के सहयोग से शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रात 8:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक रामलीला का मंचन होगा। रामलीला का मंचन अंतरराष्ट्रीय अवध आदर्श रामलीला मंडल पत्थर मंदिर श्रीधाम अयोध्या के द्वारा किया जाएगा।
इस समिति के कोषाध्यक्ष महंत अवधेश कुमार दास महाराज ने बताया है कि संत श्री तुलसीदास रामलीला समिति अयोध्या की प्राचीन समिति है। इसके तत्वाधान में अयोध्या की वास्तविक रामलीला का मंचन किया जाएगा। उन्होंने सभी राम भक्तों से तन मन व धन से सहयोग की अपील किया है। और कहां है की रामलीला मंचन का दर्शन व अवलोकन कर लोग अपने जीवन में भगवान श्री राम के आदर्शों को उतारे। भगवान श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं और हम सभी को उनके बताए हुए उपदेशों को आत्मसात करना चाहिए ।
इस प्रेसवार्ता के दौरान मेयर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, हनुमानगढी के वरिष्ठ पुजारी पहलवान हेमंतदास, महंत नागा रामलखन दास , श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्म मार्थ सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजेश महाराज, वरिष्ट पत्रकार वासुदेव जी, महंत मनीषदास मीडिया प्रभारी सत्यम श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे। इस दौरान समिति के पदाधिकारी द्वारा अयोध्या के सभी एक्टिव पत्रकारों का भी अंग वस्त्र आदि देकर स्वागत सत्कार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *