समाज कल्याण विभाग का रिश्वतखोर चढ़ा एंटी करप्शन टीम के हत्थे

लखनऊ/अयोध्या : समाज कल्याण विभाग का रिश्वतखोर आज उस समय एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ गया. जब वह रुपए पीड़ित पक्ष से ले रहा था. जिसे एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया.
सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर सेमरा हैरिंगटनगंज के प्रबंधक शिवपूजन ने एंटी करप्शन डिपार्टमेंट से शिकायत की थी कि समाज कल्याण विभाग में पटल सहायक आनंद उपाध्याय कार्यरत है. वह उनसे 15 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा है. आनंद उपाध्याय को जब वह ₹15000 दे देंगे. उसके बाद ही वह छात्रवृत्ति के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड देगा. इसके लिए पटल सहायक आनंद उपाध्याय उन्हें बहुत परेशान कर रहा है. इस तरह की शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन डिपार्टमेंट की टीम ने पूरी रणनीति बनाई, जिससे समाज कल्याण विभाग के पटल सहायक आनंद उपाध्याय को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा जा सके. पहले से प्लानिंग के तहत एंटी करप्शन की टीम आज दिन में विकास भवन पहुंच गई और समाज कल्याण विभाग के पटल सहायक आनंद उपाध्याय के आसपास घेरा डाल दिया. इसके बाद जैसे ही सरस्वती ज्ञान मंदिर सेमरा हैरिंगटनगंज के प्रबंधक शिवपूजन ने उसे रिश्वत की रकम दी. तुरंत एंटी करप्शन की टीम हरकत में आ गई और समाज कल्याण विभाग के पटल सहायक आनंद उपाध्याय को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप कर लिया. इसके बाद टीम समाज कल्याण विभाग के पटल सहायक उपाध्याय को लेकर के कैंट थाने पहुंच गई और जहां पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई.

निदेशालय में है एक से बढ़कर एक घाघ
लखनऊ : समाज कल्याण विभाग में रिश्वतखोर को रंगे हाथों पकड़ कर एंटी करप्शन की टीम ने अयोध्या में वास्तव में एक सराहनीय कार्य किया है. एंटी करप्शन को टीम को जानकर हैरानी होगी कि समाज कल्याण निदेशालय लखनऊ में भी एक से एक घाघ बैठे हुए हैं जो एक-एक पटल पर लंबे समय से हैं. अगर एंटी करप्शन की टीम यहां पर नजर दौड़ाये तो उसे बड़े से बड़े मगरमच्छ में मिल सकते हैं. निदेशालय के स्थापना शाखा की बात ही कुछ निराली है. जो अपनों के साथ ही लूट खसोट करने से बाज नहीं आते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *