नई दिल्ली/ अयोध्या : 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर में विराजमान रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस संदर्भ में रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के सदस्यों ने PM से मुलाकात की है और ट्रस्ट के सदस्यों के बुलावे पर पीएम नरेंद्र मोदी 22 जनवरी 2024 को दोपहर 12.30 बजे अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करेंगे. यहां बता दे प्राण प्रतिष्ठा को महोत्सव के रूप में मनाने के लिए भव्य स्तर पर तैयारी चल रही है. रामपथ मार्ग करीब करीब पूरा होने वाला है. अयोध्या के सौंदर्य करण का भी काम खत्म होने के नजदीक है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 2 लाख से अधिक भगवान श्रीराम के भक्त प्रतिदिन उनके दर्शन का लाभ लेंगे. इधर X पर ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि
जय सियाराम!
आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे। उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है।
मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा…