समाज कल्याण विभाग के आश्रम पद्धति 22 विद्यालयों को मिले प्रधानाचार्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार वंचित समाज के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित 22 जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों (आश्रम पद्धति विद्यालय) में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति विभाग द्वारा की गयी है। ये नियुक्ति यहां पढ़ाने वाले प्रवक्ताओं को प्रोन्नति देकर की गयी हैं, ताकि विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर किया जा सके।

आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित समाज के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश भर में समाज कल्याण विभाग ने 103 आश्रम पद्धति विद्यालय संचालित किया जा रहा है। इन विद्यालाओं में बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, आवास, भोजन, वर्दी आदि प्रदान की जाती है। यहां पढ़ने वाले बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन में निःशुल्क करायी जाती है। गौरतलब है कि इसी वर्ष फरवरी माह में 14 प्रवक्ताओं को प्रोन्नति देकर प्रधानाचार्य बनाया गया है।

समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि राज्य सरकार के निर्देशन में विद्यालयों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लायी गयी है। ताकि विद्यालयों के प्रशासनिक कार्यों के साथ तकनीक आधारित शिक्षा के ढांचे को और मजबूत किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *