लखनऊ/औरैया, एनआईए संवाददाता।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को औरैया जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राहत सामग्री का वितरण किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र भी सौंपे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 21 जनपद बाढ़ से प्रभावित हैं और सभी में राहत-बचाव कार्य तेज़ी से चल रहे हैं।
एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें तैनात, 1250 से अधिक नौकाएं सक्रिय
सीएम योगी ने बताया कि राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ की 16, एसडीआरएफ की 18 और पीएसी फ्लड यूनिट की 31 टीमें विभिन्न जनपदों में तैनात की गई हैं। इन क्षेत्रों में 1250 से अधिक नावों की व्यवस्था की गई है, ताकि लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा सके।
यमुना में जलस्तर खतरे से ऊपर, 12 गांवों के 5000 से अधिक परिवार प्रभावित
मुख्यमंत्री ने बताया कि सामान्यतः यमुना नदी का खतरे का निशान 113 मीटर होता है, लेकिन अभी इसका जलस्तर साढ़े चार मीटर अधिक है, जिससे औरैया, जालौन, इटावा, आगरा सहित तटवर्ती जिलों में स्थिति गंभीर हुई है।
यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, स्वास्थ्य विभाग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगाए मेडिकल कैंप
बाढ़ राहत किट में भोजन से लेकर दवाएं तक शामिल
मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी प्रभावितों को राशन किट और राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। राहत किट में 10 किलो आटा, 10 किलो चावल,10 किलो आलू,2 किलो दाल,1 किलो तेल,नमक, मसाले की किट व बरसाती आदि के साथ ही,शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य शिविर, पशुओं के लिए चारा और रात-दिन का भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
स्वास्थ्य व्यवस्थाएं मुस्तैद, सर्पदंश और रेबीज का इलाज भी उपलब्ध
सीएम योगी ने बताया कि हर जिले में एंटी स्नेक वेनम, एंटी रेबीज वैक्सीन, और अन्य जरूरी दवाएं सीएचसी और जिला अस्पतालों में उपलब्ध कराई गई हैं।
सरकार हर बाढ़ पीड़ित के साथ : सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा,सरकार की संवेदनाएं हर बाढ़ पीड़ित परिवार के साथ हैं। हर व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि फसल क्षति का सर्वे कराया जा रहा है और रिपोर्ट मिलते ही तत्काल मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: दिल का दौरा पड़ने से सपा विधायक की तबीयत बिगड़ी, लारी कार्डियोलॉजी में चल रहा इलाज
नागरिकों से अपील: अलर्ट मोड में रहें
सीएम योगी ने लोगों से अलर्ट मोड में रहने की अपील की और कहा कि बाढ़ की स्थिति सितंबर तक बनी रह सकती है।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक भी वितरित किया
कृषि अनुदान चेक अस्ता मुस्तकिल के सुभाष चंद्र व देवीदयाल, फरिहा गांव के सुधी सिंह, जगत नारायण को प्रदान किया।
मुख्यमंत्री आवास योजना प्रमाणपत्र
चपटा की शशि देवी, लक्ष्मी देवी, सैदपुर की प्रियंका देवी, क्योंटरा की रोली देवी, शिवप्रकाश को प्रमाणपत्र दिया।
यह भी पढ़ें: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री महिलाओं की करते हैं तस्करी !
जनहानि पर मुआवजा चेक (₹4 लाख प्रत्येक)
सत्तार अली की पत्नी सितारा बानो (भरसेन गांव)
भीखा देवी के पति मुन्नीलाल (सलैया)
शिखा की मां सुधा (जयकरन का पूर्वा गांव)
यह प्रमुख जनप्रतिनिधि मौजूद रहे
राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, विधायक गुड़िया कठेरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे,मद्य निषेध परिषद उपाध्यक्ष बृजेश शुक्ला,भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया, जिला प्रभारी आनंद सिंह आदि थे।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने प्रयागराज और विन्ध्यांचल मंडल के जनप्रतिनिधियों से किया संवाद, अफसरों के दिये निर्देश