CAT Result Date 2024: ऐसे करें तैयार सलेक्शन की होगी गारंटी

डेस्क न्यूज। CAT Result Date 2024: एमबीए की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स के लिए सबसे पहला लक्ष्य कॉमन एडमिशन टेस्ट |CAT) को क्लियर करना होता है और वह भी अच्छे पर्सेंटाइल के साथ। पर्सेंटाइल स्कोर न सिर्फ बाकी कैंडिडेंट्स की तुलना में परफॉरमेंस को मापता है बल्कि यह देश के सबसे बड़े एमबीए कॉलेजों में पहुंचने का रास्ता भी बताता है कि कैसा होगा। पर्सेंटेज और पर्सेंटाइल में काफी फर्क है जैसे कि 90 फीसदी का मतलब है कि 100 में से 90 अंक मिले हैं लेकिन 90 पर्सेंटाइल का मतलब है कि कैंडिडेट ने 90 फीसदी को पीछे छोड़ा है। अब सवाल उठता है कि नाइंटीज पर्सेंटाइल, एटीज पर्सेंटाइल और सेवेंटीज पर्सेंटाइल वालों के लिए एमबीए में एडमिशन के क्या-क्या प्रोसेस हैं।

आईआईएम या टॉप के बिजनेस स्कूल्स में प्रवेश
अगर कैट में सेंवेंटीज पर्सेंटाइल मिले हैं तो आईआईएम या टॉप के बिजनेस स्कूल्स में प्रवेश का सपना काफी मुश्किल है। हालांकि अभी भी ऐसे कैंडिटेट्स अच्छे कॉलेज में प्रवेश पा सकते हैं जहां प्लेसमेंट का रिकॉर्ड अच्छा है। इसके लिए सबसे पहले बिमटेक, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी और अच्छे टियर-2 बिजनेस स्कूल्स की लिस्ट बना लें। इनमें से वे कॉलेज निकालें जहां फीस आपके हिसाब से हो और प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी अच्छा हो। इसके बाद अपने एमबीए एप्लीकेशन में मजबूती लाने के लिए एक्स्ट्रा एक्टिविटीज, काम करने का अनुभव और स्किल्स के जरिए प्रोफाइल मजबूत करें। कुछ कॉलेज एनालिटिक्स या आंत्रप्रेन्योरशिप जैसे प्रोग्राम ऑफर करते हैं, इन पर गौर कर सकते हैं।

आईआईएम और टॉप की प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में ऐसे पा सकते हैं एडमिशन
अगर कैट में एटीज पर्सेंटाइल हासिल किया है तो अच्छे कॉलेज मिलने के अच्छे मौके हैं और नए आईआईएम और टॉप की प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में भी प्रवेश पा सकते हैं। आईआईएम नागपुर, आईआईएम विशाखापत्तनम के साथ-साथ आईएमटी गाजियाबाद, ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट और टीएपीएमआई जैसे प्राइवेट विकल्पों पर गौर कर सकते हैं। इनमें से कई में कैट स्कोर से साथ-साथ एकेडमिक परफॉरमेंस, वर्क एक्सपीरिएंस, और एक्स्ट्रा एक्टिविटीज का भी वेटेज मिलता है तो इसे एनालाइज कर लें। इसके बाद जीडी-पीआई (ग्रुप डिस्कशन-पर्सनल इंटरव्यू) और रिटेन एबिलिटी टेस्ट की तैयारी शुरू कर दें। ध्यान दें कि ऐसे इंस्टीट्यूट में अप्लाई करें जहां एटीज पर्सेंटाइल वाले स्टूडेंट्स को खारिज न करने का ट्रैक रिकॉर्ड हो।

नाइंटीज पर्सेंटाइल है तो
अगर नाइंटीज पर्सेंटाइल हैं तो देश के बड़े-बड़े मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में दाखिला लेने का मौका खुला है। आईआईएम, एसपेजीआईएमआर, एमडीआई गुडग़ांव और आईआईटी में प्रवेश के लिए अप्लाई करें। अपने प्रोफाइल को मजबूत बनाएं और लीडरशिप स्किल, उपलब्धियों, खास अनुभवों को हाईलाइट करें। चूंकि इसमें टॉप माइंड्स के बीच कॉम्पटीशन होता है तो जीडी-पीआई (ग्रुप डिस्कशन-पर्सनल इंटरव्यू) और रिटेन एबिलिटी टेस्ट की काफी अच्छे से तैयारी करें और करंट अफेयर्स, मॉक इंटरव्यू, केस स्टडी पर फोकस करें। ध्यान दें कि कॉम्पटीशन काफी है तो एक रणनीति बनाएं और ऐसी जगहों के लिए फोकस करें, जहां से कॉल आने की संभावना अधिक हो।

CAT Result Date 2024: इस तरह से जान सकेंगे कैट परीक्षा 2024 का परिणाम
आईआईएम कलकत्ता की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक रिजल्ट जनवरी 2025 माह के द्वितीय सप्ताह में जारी किया जाना प्रस्तावित है। लेकिन फाइनल आंसर की जारी होने के बाद अब अभ्यर्थी रिजल्ट जल्द जारी होने का अनुमान लगा रहे हैं, हालांकि अभी तक इसके लिए ऑफिशियल डेट की घोषणा नहीं की गई है।

परिणाम ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर घोषित किया जायेगा। नतीजे जारी होते ही परीक्षार्थी नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कर रिजल्ट चेक कर सकेंगे और साथ ही अपना स्कोरकार्ड भी एड कर सकेंगे।

कैट एग्जाम रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा।

यहां CAT 2024 Score Card  लिंक पर क्लिक करना होगा।

अब आपको यूजर आईडी, पासवर्ड एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके लॉग इन करना होगा।

इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

एक वर्ष तक वैलिड रहेगा स्कोरकार्ड
आपको बता दें कि कैट एग्जाम 2024 स्कोरकार्ड की अवधि दिसंबर 2025 निर्धारित है। ऐसे में इस एग्जाम का स्कोरकार्ड एक वर्ष की अवधि के लिए वैलिड रहेगा। यहां बता दें कि कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर को किया गया था। देश भर के 170 शहरों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। एग्जाम से जुड़ी अन्य डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।