मिल पर इनकम टैक्स का छापा: 60–70 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे अधिकारी, पीएसी तैनात

संभल, रियाजुल अहमद। 
संभल की असमोली शुगर मिल पर बुधवार सुबह आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई। टैक्स चोरी की जांच के तहत सुबह करीब 7 बजे 60-70 गाड़ियों के काफिले के साथ 100 से अधिक अधिकारी मिल पहुंचे। पीएसी के जवानों ने पूरे परिसर को घेरकर सुरक्षा संभाल ली है। अधिकारियों की टीम मिल में मौजूद दस्तावेजों की बारीकी से छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें: संभल: साध्वी प्राची के बयान पर सपा सांसद बर्क का पलटवार, बोले, संविधान का उल्लंघन

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, शुगर मिल मालिक का नाम गौतम गोयल बताया जा रहा है। इस ग्रुप की बिजनौर के धामपुर, बरेली के मीरगंज और रामपुर सहित उत्तराखंड के काशीपुर में मिलें हैं। काशीपुर यूनिट काफी समय से बंद पड़ी है।

एक साथ कई जिलों में ईडी-इनकम टैक्स की संयुक्त कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, बिजनौर और बरेली की कई शुगर मिलों पर भी ईडी और आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। टैक्स चोरी और वित्तीय अनियमितताओं की जांच के तहत यह कार्रवाई सुबह से जारी है। सुरक्षा एजेंसियों ने सभी मिलों को घेर लिया है।

जिलेवार छापेमारी की स्थिति

मुज़फ्फरनगर
मंसूरपुर स्थित धामपुर बायो ऑर्गेनिक शुगर मिल यूनिट पर ईडी का तड़के छापा।
– यूनिट हेड से पूछताछ
– बाहरी लोगों का प्रवेश बंद
– CISF जवान तैनात

यह भी पढ़ें: “नारी सम्मान” की पोल खोल? BJP पूर्व विधायक के बयान पर सपा सांसद का वार

बिजनौर

एशिया की सबसे बड़ी धामपुर शुगर मिल पर इनकम टैक्स का बड़ा एक्शन।
– 50 अफसरों ने रिकॉर्ड कब्जे में लिया
– मोबाइल जब्त कर अधिकारियों को अलग कमरे में रखा
– CRPF की तैनाती

बरेली

मीरगंज स्थित धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड चीनी मिल में छापेमारी
– कर्मचारियों के मोबाइल, कंप्यूटर, फाइलें जब्त
– पुलिस ने घेरा बनाकर संपर्क साधनों पर रोक

यह भी पढ़ें: संभल: साध्वी प्राची के बयान पर सपा सांसद बर्क का पलटवार, बोले, संविधान का उल्लंघन

Scroll to Top