सीतापुर अन्नी भैया ज्वैलर्स: GST और IT टीम ने टैक्स चोरी पर छापा मारा

लखनऊ, एनआईए संवाददाता। 
सीतापुर के अन्नी भैया ज्वैलर्स पर शुक्रवार को जीएसटी और इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी कर दिया। जैसे ही टीम शोरूम पहुंची, दुकान के दरवाजे बंद कर दिए गए और घंटों तक दस्तावेज, रजिस्टर और गहनों की जांच की गई।

यह भी पढ़ें : करोड़ों के प्लॉट हड़पे, LDA अफसर बने दलाल–फर्जीवाड़े का काला सच उजागर

जांच में क्या मिला?

ग्राहकों को पक्का बिल देने से बचा जाता था, लेन-देन को “बकाया रजिस्टर” में दर्ज किया जाता था।

GST हेराफेरी और बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की शिकायत पुख्ता मिली।

मौके पर दस्तावेज और रजिस्टर जब्त कर आगे की जांच जारी।

यह भी पढ़ें : Lucknow Land Scam: पूर्व MLC के साले पर 12 साल पुरानी ठगी में FIR

सवाल ये उठता है

जब सर्राफा कारोबारी खुलेआम ग्राहकों का पैसा हड़पते हैं और पक्का बिल नहीं देते, तो सरकारी टीम की कार्रवाई कितनी जल्दी और कड़ी होगी। सूत्रों के अनुसार, कर चोरी की रकम करोड़ों में हो सकती है।

सीतापुर में ज्वैलर्स का यह खेल साफ़ कर रहा है कि बड़े कारोबारियों की मिलीभगत और हेराफेरी आम जनता के लिए कितना खतरनाक हो सकता है। अब टैक्स विभाग की जांच पर सबकी नजर टिकी है।

यह भी पढ़ें : टेक्निशन भर्ती घोटाला: FIR तो करवाई, पर कागज दबा गया स्वास्थ्य महकमा !

Scroll to Top