69000 शिक्षक भर्ती मामला: भूख हड़ताल पर बैठे तीन अभ्यर्थी बीमार, अस्पताल में भर्ती

लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में हुई विसंगति को दूर किये जाने के बाद भी नियुक्ति पाने से वंचित अभ्यर्थी भूख हड़ताल पर है। जिनमें से रविवार सुबह तीन अभ्यर्थी बृजभान पटेल, हर्ष पटेल, कुलदीप शर्मा, की तबीयत खराब हो गई है। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। हर्ष पटेल की तबीयत ज्यादा खराब है उनको दो इंजेक्शन देकर ग्लूकोस लगाया गया हैं।

नियुक्ति की मांग कर रहे अभ्यर्थियों की भूखहड़ताल का आज (रविवार) सातवां दिन है सुबह तीन अभ्यर्थियों को कमजोरी के कारण चक्कर आने लगा तीनों को चलने फिरने ने समस्या हो रही हैं। धरनास्थल ईको गार्डन में मौजूद उनके अन्य साथियों ने एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें लोक बंधु अस्पताल में भर्ती करया हैं। सभी उपचाराधीन हैं। अन्य दो अभ्यर्थी अभी भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *