जवान फिल्म देंखे केवल 99 रूपये में जानें कैसे?
मुंबई : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की ‘जवान’ 14 दिनों के अंदर 900 करोड़ के पार हो चुकी है. अभी भी इस फिल्म का क्रेज थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इसको एक और बड़ा फायदा मिलने वाला है. दरअसल 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया जाएगा. इसका मतलब ये होता है कि टिकट के दाम काफी सस्ते कर दिए जाते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्में थिएटर में देख पाए और सिनेमाहॉल के एक्सीपरियंस को इनहैंस कर पाए. अब 13 तारीख को नेशनल सिनेमा डे है और टिकट 99 रुपये तक बिकेंगी तो इसका मतलब साफ है कि ‘जवान’ को इसका बंपर फायदा मिल सकता है.
पिछली बार भी ये इवेंट काफी दमदार रहा था. तब सस्ती टिकटों की रणनीति मेकर्स के लिए फायदेमंद साबित हुई थी. याद कीजिए ‘ब्रह्मास्त्र’ के समय भी टिकटों के प्राइज कम कर दिए गए थे. उस दौरान नेशनल सिनेमा डे के मौके पर Brahmastra की कमाई में 239% का फायदा हुआ था. उस दिन आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ने 10.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.