लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के सम्मान समारोह में चौधरी चरण सिंह को याद किया और कहा कि वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। अच्छे प्रशासक और एक महान किसान नेता थे। मैं प्रदेश सरकार और प्रदेशवासियों की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। पिछले 9 वर्षों में हमने बदलते भारत को देखा है। पहली बार देश के अन्नदाता किसानों ने इस बात को महसूस किया है कि किसान भी किसी सरकार के एजेंडे का हिस्सा है, क्योंकि देश की तरक्की का रास्ता गांवों से होकर गुजरता है। इधर एक्स पर सीएम योगी ने कहा कि अन्नदाता किसानों के हितों के संरक्षण एवं उनके समग्र विकास हेतु अपना जीवन समर्पित करने वाले जननेता, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती ‘किसान दिवस’ के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।