यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा : पेपर लीक मामले में जांच कमेटी गठित
लखनऊ।
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में अब बोर्ड ने एक्शन लेते हुए जांच कमेटी का गठन किया है। दरअसल सोशल मीडिया पर सिपाही भर्ती परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों में पेपर लीक होने का ट्रेंड चलाया। हालांकि पहले तो बोर्ड ने पेपर लीक की खबरों को फर्जी बताया था लेकिन युवाओं की नाराजगी को देखते हुए अब कमेटी का गठन किया गया है। भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा ने कहा कि लगातार पेपर लीक होने की शिकायतें मिल रही थीं। अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर पेपर की फोटो अपलोड कर ट्रेंड चलाया था। जिसे ध्यान में रखते हुए एडीजी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आतंरिक जांच समिति का गठन किया गया है। यह कमेटी पेपर छपाई में गड़बड़ी,पेपर देर से पहुंचने और सनी लियोनी के एडमिट कार्ड मामले समेत अन्य शिकायतों की जांच करेगी। जांच रिपोर्ट में मिली जानकारियों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने 3 दिनों में 244 को पकड़ा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से सिपाही के 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा 18 फरवरी को खत्म हो गया। परीक्षा के दूसरे और अंतिम दिन रविवार को भी धरपकड़ जारी रहा। रविवार को परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश में 50 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं नकल विहीन परीक्षा कराने के उद्देश्य से प्रदेशभर की पुलिस और एसटीएफ द्वारा 15 फरवरी से चलाए गए अभियान चलाया गया। जिसके तहत रविवार तक कुल 244 लोग गिरफ्तार किया गया। इनमें परीक्षार्थी, सॉल्वर गैंग के सदस्य और पेपर लीक कराने वाले गैंग के सदस्य भी शामिल हैं।