कोरोना को लेकर यूपी सरकार ने गाइड लाइन जारी की, सर्दी, खांसी, जुकाम और सांस के रोगियों पर रहेगी नजर

लखनऊ : देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, जिसकी वजह से लोगों के दिलों की धड़कने बढ़ने लगी हैं तो वहीं सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अब तक तीन केस सामने आ चुके हैं, तो वहीं नोएडा में भी कोरोना का एक एक्टिव मामला सामने आया है. कोरोना के बढ़ते हुए ख़तरे को देखते हुए यूपी सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है. जिसके तहत अब खांसी, बुख़ार और सांस के रोगियों को कोविड जांच करानी हो

यूपी सरकार की ओर से जो गाइडलाइंस जारी की गई है उसके तहत अब सर्दी, खांसी, जुकाम और सांस के रोगियों पर खास निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे मरीज़ों की कोविड जाँच कराई जाएगी. पॉजिटिव पाए जाने पर उनके सैंपलों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लखनऊ लैब में भेजा जाएगा.
इसके साथ ही ऐसे मरीजों की जब तक कोविड रिपोर्ट नहीं आएगी उन्हें आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए गए हैं.

सर्दी-खांसी होने पर कोविड टेस्ट अवश्य कराये जाएं
वहीं दूसरी नए साल और क्रिसमस जैसे त्योहार भी आ रहे हैं. ऐसे में बाजारों, होटलों, रेस्त्रां और मॉल में भीड़ बढ़ देखने को मिलती है. नई गाइडलाइंस के तहत कोविड के खतरे को देखते हुए इन जगहों पर कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इन जगहों पर कोरोना संक्रमण का सबसे ज़्यादा ख़तरा होता है. लोगों से अपील की गई है खांसी जुकाम होने कोविड टेस्ट ज़रूर कराएं. भीड़ भाड़ वाले इलाकों से भी बचकर रहें और मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें.

सरकार ने जारी की गाइडलाइंस
यूपी सरकार की ओर से कोरोना की गाइडलाइंस सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के साथ-साथ सीएमओ को भी जारी कर दी गई हैं. अस्पतालों को सर्दी-खांसी वाले मरीजों की ख़ास निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. इस तरह की शिकायत आने पर मरीजों की कोविड जांच कराई जाएगी और रिपोर्ट आने तक उन्हें आईसोलेट कर दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *