असम सीआईडी ने राहुल गांधी समेत 11 कांग्रेसी नेताओं को भेजा समन
नई दिल्ली।
असम पुलिस के क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) ने राहुल गांधी सहित 11 कांग्रेस नेताओं को समन भेजा है। इसके जरिए इन लोगों को 23 फरवरी को विभाग के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। कांग्रेस नेताओं पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान गुवाहाटी में सार्वजनिक संपत्तियों को नष्ट करने का आरोप है। अधिकारियों के मुताबिक, सीआरपीसी की धारा 41 (3) के तहत सोमवार को यह समन जारी किया गया। राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल, जितेंद्र सिंह अलवर, असम कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा, सांसद गौरव गोगोई, असम विधानसभा में विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया और अन्य से पूछताछ होनी है। इसके अलावा, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) प्रभारी कन्हैया कुमार को भी समन भेजा गया है। सीआईडी, गुवाहाटी के पुलिस इंस्पेक्टर कैखोसे सिमटे ने समन में लिखा, मौजूदा जांच के संबंध में आप लोगों को निर्देशित किया जाता है। आपको 23 फरवरी को सुबह 11:30 बजे सीआईडी पुलिस स्टेशन में पेश होना होगा। असम कांग्रेस की ओर से इस पर प्रतिक्रिया आई है। इसमें कहा गया कि वे निर्देश के मुताबिक सीआईडी के सामने पेश होंगे। हालांकि, इसकी जरूर नहीं थी क्योंकि समन में दर्ज नामों में से कोई भी किसी तरह के तोडफ़ोड़ में शामिल नहीं रहा है।