TV TRP Report में टॉप-3 में पहुंचा तारक मेहता का उलटा चश्मा नीचे गिरी YRKKH की रेटिंग

मुंबई : हिंदी सीरियल्स की इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ चुकी है. BARC टीआरपी रेटिंग जारी हो गई है. आपके पसंदीदा शोज की रैंकिंग में कई बदलाव हुए हैं क्योंकि ANUPMA और YE RISTA KYA kAHLATA HI को एशिया विश्व कप 2023 के कारण भारी गिरावट का सामना करना पड़ा है. लगभग सभी टॉप हिंदी टीवी शोज की संख्या में कमी देखी गई है क्योंकि नेटिज़न्स क्रिकेट से जुड़े हुए थे.

कई सारे चैनल्स को भी आपस में टकराना पड़ा. Anupamaa, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘गुम है किसी के प्यार में’, ‘इमली’ और ‘ये है चाहतें’ जैसे शोज के साथ इस हफ्ते की टॉप 10 सीरियल्स की लिस्ट आ चुकी है. जी टीवी पर दो शोज ‘कुंडली भाग्य’ और ‘भाग्यलक्ष्मी’ ने अपनी दर्शकों की संख्या बरकरार रखी. सोनी सब का ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ तीसरे नंबर पर पहुंच गया और रात 8:30 बजे का स्लॉट लीडर बन गया.

शिवांगी जोशी के शो की भी रेटिंग गिरी
कलर्स टीवी के ‘शिव शक्ति- ताप त्याग और तांडव’ को टॉप हिंदी सीरियल की लिस्ट में जगह मिली है. ‘बरसातें’, ‘जुनूनियत’, ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ इस हफ्ते कुछ खास नहीं कर पाए. इनकी रेटिंग 1.1 टीवीआर पर आ गई। यह शोज प्राइम टाइम स्लॉट पर आते हैं और एशिया विश्व कप 2023 से इन्हे भी नुकसान हुआ है. शिवांगी जोशी और कुशल टंडन का रोमांटिक ड्रामा ‘बरसातें- मौसम प्यार का’ की भी टीआरपी गिर गई, जो जुलाई 2023 में लॉन्च के बाद से इसकी सबसे कम रेटिंग है. जिसे वापस पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *