अभिनेता अक्षय कुमार जन्मदिन पर पहुंचे महाकाल उज्जैन

उज्जैन: फेमस एक्टर अक्षय कुमार 9 सितंबर को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर ने अपने खास दिन की शुरुआत पूरे परिवार सहित बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर की. वे विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और उन्होंने बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना कर सुबह होने वाली भस्म आरती के दर्शन भी किए. इस दौरान अक्षय कुमार के साथ उनके बेटे आरव, भांजी सिमर और उनकी बहन अलका हीरानंदानी व भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिखर धवन भी मौजूद थे. सभी ने बाबा महाकाल के निराकार से सरकार स्वरूप के दर्शन किए.

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आशीष शर्मा ने बताया कि अक्षय कुमार आज अपने जन्मदिन पर बाबा महाकाल के दरबार में आए थे, जहां उन्होंने बाबा से राष्ट्र कल्याण की कामना की है. उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार बाबा महाकाल के अनन्य भक्त है. तड़के भस्म आरती के दौरान वह भोले शंभू भोलेनाथ के जयकारों पर खड़े होकर डांस करने लगे. अक्षय कुमार ने गर्भग्रह के बाहर चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन दर्शन किया.

अक्षय कुमार की भगवान से एक प्रार्थना
पूजा अर्चना करने के बाद मीडिया को बताया कि बाबा महाकाल से बड़ी बड़ी चीज मांगते हैं इतनी छोटी नही. इसीलिए मैंने हमारा देश सदैव आगे बढ़ता रहे, देश की तरक्की हो, बस बाबा महाकाल से यही मांगा. जन्मदिन के मौके पर अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ की सफलता के लिए भी भगवान महाकाल से प्रार्थना की. अक्षय ने कहा कि जन्मदिन पर इससे बड़ा तोहफा क्या हो सकता है की साक्षात भगवान महाकाल के दर्शन मिल जाए.

महाकाल के पुजारी ने भेजा था नोटिस
अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म OMG 2 में हिंदू वर्ग के लोगों को सेक्स के एजुकेशन के प्रति जागरूक करने के लिए आपने बाबा महाकाल से जोड़कर जो फिल्म बनाई है क्या आप अन्य धर्म के लोगों को इस एजुकेशन से जागरूक करने के लिए भी इसी तरह की फिल्म बनाएंगे. वहीं भगवान शिव को कचोरी खरीदते हुए दिखाए जाने और महाकाल मंदिर की कुछ परंपराओं को गलत तरीके से पेश करने को लेकर महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने आपत्ति लेते हुए फिल्म एक्टर अक्षय कुमार और फिल्म के निर्माताओ को नोटिस भिजवाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *