कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अपील, भक्त न आयें बागेश्वर धाम

छतरपुर। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 4 जुलाई को अपने जन्मदिन के मौके पर समर्थकों से बागेश्वर धाम नहीं आने की अपील की है। इस वीडियो में उन्होंने कहा- जुलाई का महीना है, 4 जुलाई को मेरे जीवन की आयु के एक वर्ष और कम हो जाएंगे। बहुत अद्भुत आनंद उत्सव की तैयारियां चल रही हैं। इस वीडियो के जरिए हम लोगों से एक निवेदन करना चाह रहे हैं।

दूर-दूर से 4 जुलाई के उत्सव के लिए लोग बागेश्वर धाम आ रहे हैं। लेकिन आप सभी हमारी एक अपील मानें…धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा- बागेश्वर धाम में 1 तारीख से ही जन समुदाय उमड़ने लगा है। आलम यह है कि बागेश्वर धाम में भक्तों का मेला बहुत ज्यादा लग गया है। धाम में भीड़ काफी हो गई है। आप सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के भाव को देखते हुए मेरी अपील है की जो जहां हैं, वहीं अपने घर से ही उत्सव मनाएं। उन्होंने लोगों से घर बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ने के साथ उत्सव मनाने और पौधारोपण का सुझाव दिया है। आगामी 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के मौके पर धाम में योजनाबद्ध तरीके से बड़ा मैदान रखा जाएगा।

यहां बता दें कि यूपी में हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में मंगलवार को एक सत्संग कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 121 हो गई। वहीं हादसे में घायल 35 लोगों का इलाज हाथरस,आगरा और अलीगढ़ स्थित विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। हादसे में जान गवाने वालों में 114 महिलायें शामिल हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने साजिश की आशंका जाहिर करते हुए हादसे की न्यायिक जांच की घोषणा की है। वहीं हादसे के बाद छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *