व्यापारी के बेटी पर शोहदे ने फेंका एसिड, लड़की और उसका भाई झुलसा, सकते में पुलिस
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में दबंग शोहदे ने व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी के बेटी पर तेजाब फेंक दिया, जिसे बचाने में उसका भाई आगे आया तो दोनों झुलस गये। दोनों का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। जहां दोनों की हालत स्थितर है। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस भी मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई।
घटना चौक इलाके के पास का है। व्यापार मंडल के पदाधिकारी और चौक क्षेत्र के व्यापारी शरद तिवारी की बेटी बुधवार सुबह आठ बजे लोहिया पार्क के पास मौसेरे भाई के साथ खड़ी थी। इस बीच एक युवक उससे बात करने लगा। युवक वहां से चला गया लेकिन कुछ मिनट बाद ही वापस लौटकर उस पर एसिड फेंक दिया। भाई उसे बचाने आया तो उस पर भी एसिड की छीटे गिर पड़ गए। जिससे दोनों झुलस गए। आनन-फानन में परिजन दोनों को लेकर ट्रांमा सेंटर पहुंचे। जहां भाई-बहन का इलाज चल रहा है।
इस घटना पर डीसीपी ने बताया कि 3 जुलाई को सुबह पौने आठ बजे थाना सहादतगंज क्षेत्र की रहने वालीएक युवती अपने भाई के साथ थाना चौक स्टेडियम के पास कहीं जाने के लिए खड़ी थी। तभी एक अज्ञात युवक ने इन दोनों के ऊपर एसिड फेंका। जिसमें पीड़िता और उसके भाई को चोट आई हैं। दोनों को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है। संदिग्ध की गिरफ्तारी और तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है, जो गंभीरता से आरोपी की तलाश कर रही हैं।