एक ही मोबाइल में चलायें दो WhatsApp एकाउंट, जानें कैसे

मुंबई: मेटा के मालिकाना हक वाले सोशल मीडया प्लेटफॉर्म WhatsApp जल्द ही एक कमाल का फीचर लॉन्च करने जा रहा है. इस फीचर के रोल आउट हो जाने के बाद व्हाट्सएप यूजर्स इंस्टाग्राम और फेसबुक की तर्ज पर ऐप के भीतर एक ही फोन पर दो व्हाट्सएप अकाउंट में लॉग इन कर सकेंगे.

एक ही फोन नंबर से नहीं बना सकते मल्टीपल अकाउंट
मार्क जुकरबर्ग ने घोषणा की कि यूजर्स अब एक साथ दो व्हाट्सएप अकाउंट लॉग इन कर सकते हैं. बता दें कि यूजर्स अब ऐप के भीतर एक फोन पर दो व्हाट्सएप अकाउंट तो बना सकते हैं. लेकिन यूजर्स एक से अधिक व्हाट्सएप अकाउंट बनाने के लिए एक ही फोन नंबर का उपयोग नहीं कर सकते हैं. मेटा ने एक बयान में कहा कि यह फीचर आने वाले हफ्तों और महीनों में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए शुरू की जाएगी. हालांकि iOS यूजर्स के लिए यह फीचर कब रोल आउट किया जाएगा इसकी अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है.

उपभोक्ताओं को अकाउंट स्विच करने या दो फोन रखने के झंझट से मिला छुटकारा
मेटा ने एक ब्लॉग में कहा गया कि नया WhatsApp Multiple Account उन यूजर्स के लिए मददगार होगा जिन्हें अलग-अलग अकाउंट जैसे कि अपने काम और व्यक्तिगत प्रोफाइल के बीच स्विच करने की जरूरत होती है. इस फीचर के साथ, यूजर्स को अब हर बार अकाउंट स्विच करने या दो अलग-अलग फोन ले जाने पर लॉग आउट करने और वापस लॉग इन करने की ज़रूरत नहीं है. इसके साथ ही गलत जगह से मैसेजिंग के बारे में चिंता करने की जरूरत भी नहीं है, इस प्रकार यूजर्स का मैसेजिंग अनुभव सरल हो जाता है.

इन स्टेप को फॉलो कर सेटअप कर सकते है दूसरा अकाउंट
दूसरे अकाउंट को सेटअप करने के लिए, यूजर्स को दूसरे फोन नंबर और सिम कार्ड, या एक ऐसे फोन की आवश्यकता होगी जो मल्टी-सिम या eSIM को सपोर्ट करता हो. सरल शब्दों में, एक फोन में दो व्हाट्सएप अकाउंट का उपयोग करने के लिए इन स्टेप को फॉलो कीजिए-

व्हाट्सएप खोलें और ऊपर दाएं कोने में तीन बिंदुओं पर टैप करें.
‘सेटिंग्स’ पर टैप करें और फिर ‘अकाउंट’ पर टैप करें.
‘ऐड अकाउंट’ पर टैप करें और अपना दूसरा अकाउंट सेट करने के लिए निर्देशों का पालन करें.
एक बार आपका दूसरा अकाउंट सेट हो जाने पर, आप ऐप के ऊपरी दाएं कोने में तीन बिंदुओं पर टैप करके और फिर ‘अकाउंट’ पर टैप करके दोनों अकाउंट के बीच स्विच कर सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *