लखनऊ। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पहुंचे। मुख्यमंत्री शर्मा सीतापुर जिले के नैमिषारण्य स्थित ललिता देवी मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद भाजपा की कलस्टर बैठक में लोकसभा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री शर्मा को कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने स्वागत किया। एयरपोर्ट से भजनलाल शर्मा का काफिला सड़क मार्ग से नैमिषारण्य पहुंचा।
पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने बताया कि नैमिषारण्य में ललिता देवी मंदिर में दर्शन के बाद मुख्यमंत्री शर्मा एनके पैलेस रिसोर्ट, बाईपास रोड सीतापुर में आयोजित लोकसभा कलस्टर बैठक में सम्मिलित होंगे। इसके बाद जेपी लाॅन खैराबाद में जनप्रतिनिधों के साथ बैठक करेंगे। शाम 4.25 बजे प्रबुद्धवर्ग सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।