पीएम मोदी का नीतीश कुमार को खरी-खोटी, कहा- इंडिया गठबंधन के नेता दुनिया में देश की बेइज्जती करा रहे हैं
भोपाल: विधानसभा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से महिलाओं पर दिये गये बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खासे नाराज दिखे। मध्य प्रदेश की चुनावी रैली में आज आज उन्होंने कहा कि कितना गिरोगे, माता-बहनों के लिए ऐसा कहोगे? उन्होंने कहा कि ऐसे नेता दुनिया में देश की बेइज्जती करा रहे हैं। विधानसभा में माताओं-बहनों का अपमान हुआ।
पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेता ने विधानसभा में भद्दी बातें कीं। यहां पर आम जनता को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा मैं सिर्फ और सिर्फ आपका सेवक हूं. आपका जीवन बेहतर हो, आपके जीवन से मुश्किलें कम हो, यही मेरी प्राथमिकता है. देश को आजाद हुए इतने साल हो चुके हैं, लेकिन इतने वर्षों से कांग्रेस देश से एक ही झूठ बार-बार बोलती रही है, गरीबी खत्म करने का नारा देती रही. कांग्रेस कभी गरीबी खत्म नहीं कर पाई, क्योंकि कांग्रेस के नेताओं की नीयत ठीक नहीं थी. ये मोदी की गारंटी है कि जब तीसरी बार मेरा सेवाकाल प्रारंभ होगा, मैं इस देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया की टॉप 3 में लाकर रहूंगा.पीएम मोदी ने एक बार फिर मध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाने की बात कही.
मोदी ने कहा आज दमोह और पूरा मध्य प्रदेश कह रहा है- एक बार फिर मोदी सरकार. आप सभी के आशीर्वाद से पूरे विश्व में आज भारत का परचम लहरा रहा है.आज जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक भारत का गौरवगान हो रहा है. भारत का चंद्रयान वहां पहुंचा है, जहां दुनिया का कोई देश नहीं पहुंचा. भारत में हुए जी 20 सम्मेलन की प्रशंसा पूरे विश्व में हो रही है. भारत के युवा बेटे-बेटियां खेल के मैदान में आज नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. हम लोगों को इस पर गर्व होना चाहिये.