अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मन्दिर की आभा समेटे अयोध्या धाम जंक्शन स्टेशन को पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया

लखनऊ/ अयोध्या। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मन्दिर की आभा समेटे अयोध्या धाम जंक्शन स्टेशन को पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया। इससे अयोध्या पहुंचने वाले पर्यटकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

यहां बता दें कि अयोध्या रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य 2018 से शुरू किया गया था, पहले चरण में बनाए गए भवन में श्री राम मंदिर की तरह एक भव्य आकर्षण बनाया गया है। भवन में लगी टाइल्स, पत्थर, शीशे, दरवाजे, लाइटिंग आदि चीजें आपको मंत्रमुग्ध कर देंगी। भवन के ठीक बीचों-बीच भारी भरकम पंखा लगा है और उसके ठीक नीचे फर्श की डिजाइन यकीनन आपको बेहद पसंद आएगी। यही नहीं, स्टेशन परिसर के बाहर का बड़ा परिसर भी रेलवे स्टेशन की भव्यता का गवाह बन चुका है।

अयोध्या धाम स्टेशन के मिडिल फ्लोर पर रियाटरिंग रूम, लेडीज डॉर्मेटरी, एसी रिटायरिंग रूम्स, जेंट्स डॉर्मेटरी, स्टेयरकेस, रिलीविंग स्टाफ के लिए लॉजिंग रूम, स्टेशन मास्टर और महिला स्टाफ का रूम बनाया गया है। वहीं, फर्स्ट फ्लोर पर देश के सबसे बड़े कॉनकोर्स सेटअप को भी तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा, फर्स्ट फ्लोर पर फूड प्लाजा, वेटिंग हाल, टॉयलेट, पेयजल, एस्केलेटर्स, लिफ्ट, स्टाफ रूम, दुकानें, वेटिंग रूम समेत एंट्री पुल की सुविधा भी दी जाएगी। साथ ही, दिव्यांगों के लिए कई खास तरह के शौचालयों को भी तैयार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *