यूपी के देवरिया में पत्नी और बेटी की हत्या
देवरिया। जनपद में मईल थाना क्षेत्र में नशे में धुत पति ने पत्नी और बेटी की हत्या कर शव को कमरे में बंद कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देर रात ताला तोड़ कर शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मईल थाना क्षेत्र में बिसौली के रहने वाले बबलू कुमार शराब का लती है। वह नशे में पत्नी दुर्गावती और बेटी प्रीति को मारता-पिटता रहता था। बीती गुरुवार की शाम बबलू शराब पीकर नशे में धुत घर पहुंचा और पत्नी से उसकी कहासुनी होने लगी। इस दौरान आक्रोशित पति ने घर में रखे पत्थर से पत्नी दुर्गावती के सिर पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख उसकी बेटी प्रीति चीखने-चिल्लाने लगी। इस पर बबलू बौखला गया और बेटी के सिर पर एक के बाद एक कई बार पत्थर से वार कर उसे भी मौत के घाट उतार दिया। दोनों को मरा देख आरोपी बबलू शवों को कमरे में बंद कर फरार हो गया।
मां-बेटी की हत्या की सूचना पर थानाध्यक्ष गोरखनाथ सरोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़ कर शवों को कब्जे में लेकर छानबीन की। सीओ आदित्य कुमार ने बताया कि पत्नी और बेटी की हत्या में आरोपी पति वारदात के बाद से फरार है, उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शवों को कब्जे में लेकर को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।