नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2023 जीतने के बाद कृति सेनन पहुंचीं मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर
मुंबई : Kriti Sanon At Siddhivinayak Temple: कृति सेनन इस वक्त खुशी से फूले नहीं समा रही हैं. एक्ट्रेस की फिल्म ‘मिमी’ के लिए उन्हें 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जहां आलिया को संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला, तो वहीं कृति को भी उनकी सुपरहिट फिल्म ‘मिमी’ के लिए ‘नेशनल फिल्म अवॉर्ड’ से नवाजा गया.
कृति सेनन हाल ही में बप्पा के दर्शन करने के लिए मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ उनकी छोटी बहन नूपुर सेनन भी मौजूद रही. ‘आदिपुरुष’ एक्ट्रेस की इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में येलो रंग के सूट और सलवार में कृति सेनन काफी अच्छी लग रही थीं.
उन्होंने सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा करने के बाद बाहर आकर पैपराजी और वहां मौजूद लोगों को प्रसाद बांटा. इसके बाद कृति सेनन ने अपने माता-पिता और बहन के साथ कैमरा के लिए पोज दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने स्ट्रीट के बच्चों के साथ ढेर सारी खुशी-खुशी तस्वीरें क्लिक करवाई.