लखनऊ। करोड़ों की कर चोरी मामले में आयकर विभाग की कई टीमों ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां के ठिकानों पर छापा मारा। विभाग को करोड़ों रूपये की हेराफेरी की आशंका है।
उत्तर प्रदेश में जब-जब समाजवादी पार्टी की सरकार रही है तब आजम खां के पास कमाऊ विभाग रहे हैं। इस दौरान सपा नेता ने काफी धन संपदा एकत्र की। इस तरह की शिकायत मिलने पर बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ सपा नेता आजम खान के रामपुर,मेरठ,गाजियाबाद,सहारनपुर,सीतापुर,लखनऊ सहित मध्य प्रदेश में भी छापेमारी की। इस दौरान आयकर विभाग की टीम ने जरूरी दस्तावेज जब्त किये। सूत्रों का कहना है कि हेरफेर इतना अधिक किया गया है, कि यह कार्रवाई कई दिन तक चल सकती है।