उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी में गैस सिलेंडर फटा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, कई घायल

लखनऊ।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी मोहल्ले में एक गैस सिलेंडर के फट जाने की सूचना है जिसकी वजह से करीब पांच लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं। घटना रात 11.45 के आस-पास की बताई जा रही है।
जानकारी मुताबिक काकोरी पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर एक मुशीर परिवार के घर में यह हादसा हुआ है ।सिलेंडर फटने के बाद इतना तेज धमाका हुआ कि आसपास की दीवारों के परखच्चे उड़ गये, जिसमें पांच लोगों की मौत होनी बताई जा रही है। इसके अलावा कई और लोग घायल हो गए हैं । मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं । इस हादसे में जो लोग घायल हुए हैं । उन्हें उच्च अस्पताल में भेजा गया है । जहां पर इनका इलाज चल रहा है।

बताया जाता है कि हाता हजरत साहब कस्बा काकोरी में रहने वाले मुशीर के घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से 2 सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया, जिससे कुल 9 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज हेतु ट्रामा सेंटर ले गया ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान 5 लोगों की मृत्यु हो गयी व 4 लोग अभी घायल हैं।

एसीपी काकोरी शकील अहमद ने बताया कि काकोरी कस्बे के हाता हजरत साहब वार्ड में जरदोजी कारीगर मुशीर उर्फ पुत्तू परिवार समेत रहते थे। परिवार में मुशीर (50) के अलावा पत्नी हुस्न बानो (45) थे। घर में मुशीर के बहनोई अजमद की दो बेटियां उमा (04) और हिना (02) के अलावा भतीजी रइया (07) पुत्री बबलू समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *