लखनऊ: देश के जाने-माने मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद, भाजपा नेता अमील शम्सी और शमील शम्सी समेत तीन लोगों के ख़िलाफ़ यासूब अब्बास और उनके परिवार के ऊपर आप्पतिजनक टिप्पणी करने को लेकर FIR दर्ज़ की गई है। शिकायतकर्ता का नाम है मिर्ज़ा मोहम्मद तैय्यब, जो कि शिया धर्मगुरु यासूब अब्बास के भाई हैं।
मिर्ज़ा मोहम्मद तैय्यब ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनका परिवार शिया पीजी कॉलेज की बेहतरी और अच्छी रैंकिंग के लिए लंबे समय से योगदान देता आ रहा है लेकिन, शमील शम्सी जो एक हिस्ट्रीशीटर है, उसके द्वारा गलत आरोप लगाए गए और शिया कॉलेज में अवैध तरीके से कार्य करने का प्रयास किया गया। चौक कोतवाली पुलिस ने आवेदन के आधार पर IPC की धारा 500 और IT एक्ट की धारा 66 के तहत कार्रवाई की है।