अयोध्या : लगातार फ्लॉप फिल्मे दे रही कंगना रनौत गुरूवार को अयोध्या पहुंची। उन्होंने भगवान श्रीरामलला के दर्शन पूजन किये और हालिया रिलीज हो रही फिल्म तेजस की सफलता की कामना की। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम जी का भव्य दिव्य मंदिर बन रहा है। यह हमारे लिए गौरव हर्ष की बात है। आज मैं यहां पर दर्शन पूजन कर धन्य हो गई। यहां बता दें कि कंगना रनौत की फिल्में लगातार पिट रही हैं। जल्द ही उनकी फिल्म तेजस रिलीज होने जा रही है, जो देशभर में करीब 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। एडवांस बुकिंग की बदतर हालत यही बताती है कि कंगना रनौत की इस फिल्म का सारा दारोमदार अब ‘वर्ड ऑफ माउथ’ पर टिका है। यानी दर्शकों को अगर यह फिल्म पसंद आती है तो ओपनिंग डे पर शाम और रात के शोज में स्पॉट बुकिंग बढ़ेगी और फिर वीकेंड तक यह फिल्म कमाई के मामले में रफ्तार पकड़ लेगी। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो यह कंगना की लगातार 5वीं फिल्म होगी जो फ्लॉप साबित होगी।
ये है तेजस की कहानी
कंगना की नई फिल्म ‘तेजस’ भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के पायलट तेजस गिल की कहानी है, जो भारतीय नागरिकों को आतंकवादियों से बचाने के मिशन पर निकलती है। मेकर्स का कहना है कि यह फिल्म भारतीयों में गर्व की गहरी भावना को देखते हुए उसी थीम पर बनाई गई है। फिल्म देश और देशवासियों की रक्षा करते हुए भारतीय वायुसेना के पायलटों के सामने आने वाली चुनौतियों को भी दिखाती है। फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विषक नायर प्रमुख भूमिकाओं में हैं।