फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बीमार, करोड़ों फैन दुखी
मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि मिथुन को सीने में दर्द और बेचैनी की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया है। शनिवार सुबह मिथुन ने सीने में दर्द की शिकायत बताई जिसके बाद कोलकाता के एक अस्पताल ले जाया गया। अभी उनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है।
फिलहाल उनके हेल्थ अपडेट को लेकर इसके अलावा कोई जानकारी नहीं है। इस खबर के सामने आते ही फैंस उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। यहां बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मिथुन को पद्म भूषण सम्मान मिलने की घोषणा हुई थी जिससे एक्टर काफी खुश थे। अपने करियर में पहली बार मिथुन को पद्म सम्मान मिलने वाला है जिससे उन्हें काफी गर्व था। उन्होंने कहा था, ‘बहुत खुशी, बहुत आनंद, सब कुछ मिला के एक ऐसी फीलिंग है जो मैं बयां नहीं कर सकता। बहुत तकलीफों के बाद जब इतना बड़ा सम्मान मिलता है तो उसकी फीलिंग ही कुछ और होती है।
‘एक्टर ने आगे कहा था, ‘सबको थैंक्यू इतना प्यार और सम्मान देने के लिए और मैं इस अवॉर्ड को डेडिकेट कर रहा हूं मेरे सारे फैंस को, इंडिया और वर्ल्ड में जितने हैं। जो भी, जिन्होंने भी मुझे निस्वार्थ प्यार दिया है। मेरे शुभचिंतकों को, सबको मैं यह अवॉर्ड डेडिकेट कर रहा हूं। थैंक्यू मुझे इतना प्यार करने के लिए और इतनी रिस्पेक्ट देने के लिए।’बता दें कि मिथुन ने करीब 350 फिल्मों में काम किया है जिसमें हिंदी, बंगाली, उड़िया, भोजपुरी और तमिल शामिल हैं। मिथुन लास्ट फिल्म काबुलिवाला में नजर आए थे जो बंगाली फिल्म थी। वहीं हिंदी फिल्म में वह 2022 में रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स में दिखे थे।