मेटा से जुड़े फेसबुक और इंस्टाग्राम अचानक हुए डाउन
नई दिल्ली। फेसबुक और इंस्टाग्राम अचानक डाउन हो गए हैं। लोग अपना अकाउंट लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं। दोनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म के डाउन होने से यूजर्स लगातार परेशान हो रहे हैं।
यूजर्स अचानक फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों से लॉग आउट हो गए। फेसबुक और इंस्टाग्राम आउटेज के बाद लोग अब यूट्यूब को भी एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। इसे लेकर यूजर्स ने अपनी शिकायतें X पर दर्ज करनी शुरू कर दी हैं। भारतीय समयानुसार फेसबुक और इन्स्टा 8.52 मिनट पर ठप हुए। इसका असर भारत समेत दुनिया के कई देशों में देखने को मिल रहा है। डाउनडिटेक्टर ने दुनिया भर में 3,00,000 से अधिक फेसबुक आउटेज और इंस्टाग्राम के लिए 47,000 से अधिक आउटेज रिपोर्ट दर्ज की है।
हालांकि फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा की तरफ से इस बारे में अभी कोई बयान नहीं आया है। X (पूर्व में ट्विटर) पर इस समस्या को लेकर हजारों लोग पोस्ट कर रहे हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम आउटेज के बाद लोग अब यूट्यूब को भी एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। डाउनडिटेक्टर.कॉम द्वारा भी आउटेज की जानकारी दी गई, जिससे पता चलता है कि यूट्यूब के लिए शिकायतें रात 9 बजे के आसपास आई।