लखनऊ, एनआईए संवाददाता। भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। वाराणसी के कैंट थाने में पवन सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ 1.5 करोड़ रुपये की ठगी और धमकी का मामला दर्ज हुआ है।
यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई है। दरअसल, होटल व्यवसायी विशाल सिंह की अर्जी पर 19 अगस्त को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। पुलिस ने आदेश के 14 दिन बाद केस दर्ज किया।
यह भी पढ़ें : शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने कर डाला कारनामा, पुलिस और प्रशासन जांच में जुटा
आरोप क्या हैं?
व्यवसायी का आरोप है कि:
2017 में महाराष्ट्र निवासी प्रेमशंकर राय और उनकी पत्नी सीमा राय ने खुद को फिल्म निर्माता बताकर निवेश के लिए राजी किया।
भोजपुरी स्टार पवन सिंह से मिलवाकर फिल्म ‘बॉस’ में निवेश कराने का दबाव बनाया गया।
व्यवसायी ने करीब 1.25 करोड़ रुपये निवेश किए।
वादे के अनुसार 50% मुनाफा और रकम लौटाने के बजाय सौदा टालमटोल किया गया।
फिल्म बेचकर करोड़ों का लाभ कमाया गया, लेकिन निवेशक को हिस्सा नहीं दिया गया।
रकम मांगने पर पवन सिंह ने हत्या की धमकी दी।
FIR की धाराएं
पवन सिंह, प्रेमशंकर राय, सीमा राय और निर्देशक अरविंद चौबे पर IPC की धारा 420, 406, 467, 468 और 506 में मुकदमा दर्ज हुआ है।
पवन सिंह पहले भी विवादों में
हाल ही में 29 अगस्त को पवन सिंह लखनऊ म्यूजिक इवेंट में अभिनेत्री अंजलि राघव के साथ मंच पर पहुंचे थे। इस दौरान पवन सिंह के कमर छूने वाले वीडियो ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो वायरल होने पर अंजलि ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया। विवाद बढ़ने पर पवन सिंह ने सार्वजनिक माफी मांगी।
पवन सिंह की संपत्ति
नामांकन शपथ पत्र के अनुसार, पवन सिंह के पास 11.7 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
मुंबई में 4 फ्लैट और लखनऊ में 1 फ्लैट (कुल कीमत लगभग 5 करोड़)
पटना और आरा में 1 करोड़ की जमीन
1 करोड़ से अधिक की महंगी गाड़ियां और एक स्कूटी
यह भी पढ़ें : एससीओ सम्मेलन: मोदी ने रखा भारत का बेबाक पक्ष, पुतिन संग मुलाकात से अमेरिका को सीधा संदेश




