अष्टम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस’’ 2023 : आयुष मन्त्री दयाशंकर मिश्र ’दयालु’ ने बाईक रैली को दिखाई हरीझंडी
लखनऊ: अष्टम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस’’ 2023 की पूर्व संन्ध्या को जनसामान्य में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के प्रति जागरूकता एवं प्रचार प्रसार हेतु आज आयुष विभाग की ओर से एक बाईक रैली का आयोजन किया गया। उक्त बाईक रैली को आयुष मन्त्री श्री दयाशंकर मिश्र ’दयालु’राज्य मंत्री (स्व0 प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश द्वारा 1090 चौराहा, गोमती नगर लखनऊ से हरी झण्डी दिखा कर प्रारम्भ किया गया, जो कि जनेश्वर मिश्र, पार्क गेट नम्बर-6 पर समाप्त हुई।
जनेश्वर मिश्र पार्क में बाईक रैली की समाप्ति पर राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, लखनऊ के छात्र-छात्राओं द्वारा नुकड़ नाटक का आयोजन किया गया,। तदोपरान्त श्री दयाशंकर मिश्र ’दयालु एवं श्रीमती लीना जौहरी, प्रमुख सचिव, आयुष तथा स्टाम्प एवं निबंधन विभाग, उ0प्र0 शासन लखनऊ, श्री हरिकेष चौरसिया, विशेष सचिव, आयुष विभाग, श्री महेन्द्र वर्मा, मिशन निदेषक, उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी, एवं श्री पी0सी0 सक्सेना, निदेशक, आयुर्वेद सेवायें, उ0प्र0 लखनऊ, डॉ०धर्मेंद्र द्वारा औषधीय पौधौं का वृक्षारोपड़ किया गया। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के प्रचार प्रसार हेतु आयोजित बाईक रैली में आयुष विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारी के साथ-साथ निजी क्षेत्र में संचालित आयुर्वेद शिक्षण संस्थाओं द्वारा भी बढ-चढ कर प्रतिभाग किया गया।