ईडी ने सपा के एक और नेता की 250 करोड़ की संपत्ति की सील
वाराणसी। समाजवादी पार्टी सरकार में कद्दावर रहे सपा के नेता और महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. इनकम टैक्स की वाराणसी के विनायक ग्रुप में 40 घंटे की कार्रवाई में सामने आई 250 करोड़ की बेनामी संपत्ति को सील किया गया था. इस सम्बन्ध में वीडीए ने 18 अक्टूबर को एक मुकदमा भी कैंट थाने में दर्ज कराया था. इसके बाद अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के आधार पर इस जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की इंट्री हो गई है. लखनऊ की टीम अब अबू आजमी की संपत्तियों का ब्योरा खंगाल रही है.
मलदहिया विनायका प्लाजा के दो टावर और वरुणा गार्डेन के कुल 42 फ्लैटों को किया गया सीज
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मलदहिया स्थित विनायका प्लाजा में विनायका ग्रुप के ऑफिस में 6 अक्टूबर को छापेमारी की थी. तीन दिनों तक चली जांच के दौरान इन्कमटैक्स ने बड़ी टैक्स की चोरी पकड़ी थी और विनायका प्लाजा में दो फ्लोर सहित सेन्ट्रल जेल रोड स्थित वरुणा गार्डेन के खाली पड़े 42 फ्लैट सीज कर दिया था. इस दौरान इनकम टैक्स की रिपोर्ट में 250 करोड़ की अबू आसिम आजमी की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ था.
सभी खाते भी हुए सीज
इनकम टैक्स अधिकारियों ने विनायका ग्रुप के सभी खातों को सीज कर दिया है. इस दौरान उप आयकर निदेशक (जांच), लखनऊ ने वीडीए को एक पत्र लिखकर कहा था कि वरुणा गार्डेन में बनाए गए फ्लैट के कागजातों और एनओसी की जांच के बाद मुकदमा दर्ज कराया जाए.इस पर वीडीए ने जांच के बाद 18 अक्टूबर को कूटरचित दस्तावेज, धोखाधड़ी आदि मामले में मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले के विवेचक सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार यादव ने वीडीए अधिकारियों से मिलकर इस मामले में जांच शुरू कर दी है.