क्रिकेट : बच्चा जब सचिन का रिकार्ड तोड़ बन गया भारतीय क्रिकेट का विराट

नई दिल्ली : तीन दशक पहले 5 नवंबर 1988 को एक वकील प्रेम कोहली को घर जो बच्चे के तौर पर जो किलकारी गूंजी थी। वह आज वह शोर बनकर हर क्रिकेट स्टेडियम में गूंज रही है और आज उसकी बच्चे ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड को तोड़ दिया और क्रिकेट जगत का यह प्लेयर विराट कोहली से विराट क्रिकेटर बन गया।

यहां बता दें कि विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल मुकाबले में दमदार शतकीय पारी खेली। 59 गेंद पर 4 चौके लगाते हुए पचास रन पूरा किया। इसके बाद उन्होंने अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए 106 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्का लगाकर अपना यह शतक बनाया। विराट ने इस मैच के दौरान महान सचिन तेंदुलकर के वनडे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा है। इसके अलावा उन्होंने एक वर्ल्ड कप के सीजन में 673 रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला। इतना ही नहीं वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की तरफ से 117 रन बनाकर उन्होंने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के 111 रन को पीछे छोड़ दिया।

आईये जानते हैं कौन है विराट कोहली
दिल्ली में लगभग हर डेढ़ मिनट में एक किलकारी गूंजती है, लेकिन 5 नवंबर, 1988 को वकील प्रेम कोहली के घर जो किलकारी सुनाई दी। आज वही शोर बनकर दुनिया के हर क्रिकेट स्टेडियम में गूंज रही है। 3 साल की उम्र में पहली बार बल्ला पकड़ने वाला चीकू आज 35 साल का विराट है…जिसे दुनिया किंग कोहली बुलाती है। विराट को 9 साल की उम्र में पिता ने पश्चिमी दिल्ली क्रिकेट एकेडमी में दाखिल करा दिया था। सचिन को खेलते देख बड़ा हुआ ये बच्चा आज रिकॉर्ड्स और नेटवर्थ दोनों में ही लगभग सचिन के बराबर है, लेकिन ये सफर किसी रोलर कोस्टर की सवारी से कम नहीं रहा।

साल 2006: फरवरी में लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू करने वाले विराट दिसंबर में रणजी ट्रॉफी खेल रहे थे। 18 दिसंबर…कर्नाटक के खिलाफ मैच के दौरान विराट के पिता का देहांत हो गया। विराट घर नहीं गए…मैदान पर उतरे और 90 रन बनाए। एक दशक बाद जब एक पत्रकार ने उनसे इस बारे में पूछा तो विराट बोले, “मुझे अभी भी वो रात याद है, लेकिन पापा की डेथ के बाद सुबह खेलने का डिसीजन मेरा अपना ही था, क्योंकि मेरे लिए क्रिकेट का खेल पूरा नहीं करना, पाप है”

साल 2008: साल की शुरुआत में ही विराट की कप्तानी में इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता और इसी के बाद कोहली सीनियर वनडे टीम का हिस्सा बन गए।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को 12 रन से हराकर टीम इंडिया बनी थी चैंपियन।
साल 2011: विराट ने वर्ल्ड कप टीम में एंट्री ली और अपने पहले ही मैच में शतक मारा। इसी साल टीम इंडिया भी दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन।

साल 2013: चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद कोहली ब्रांड्स के लिए फेवरेट चेहरा बन गए थे। इसी साल एक ऐड की शूटिंग के दौरान अनुष्का शर्मा से पहली मुलाकात हुई। नोक-झोंक से शुरू हुई बातचीत, दोस्ती और डेटिंग तक पहुंच गई

एक शैम्पू ऐड के दौरान पहली बार मिले थे विराट और अनुष्का।
साल 2015: कोहली टेस्ट टीम के कप्तान बने। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर शतक मारा तो पहली बार निजी जिंदगी की झलक पिच पर दिखी। शतक के बाद विराट ने स्टेडियम में बैठी अनुष्का को फ्लाइंग किस दिया। ये दुनिया के सामने अपने रिश्ते का ऐलान था।

साल 2016: कोहली ने आईपीएल में रिकॉर्ड 973 रन बनाए। इसी साल कोहली फोर्ब्स की 30 अंडर 30 लिस्ट में पहली बार शामिल किए गए।

साल 2017: दिसंबर में कोहली ने अनुष्का शर्मा से शादी कर ली। इसी साल प्यूमा ने 8 साल के लिए कोहली को 110 करोड़ रुपए में बतौर ब्रांड एंबेसडर साइन किया।

साल 2021: कभी, मैच बीच में छोड़ने को पाप बताने वाले कोहली ने ऑस्ट्रेलिया टूर बीच में छोड़ दिया। वजह थी, पहले बच्चे का जन्म। 11 जनवरी, 2021 को कोहली की बेटी का जन्म हुआ। मगर खराब फॉर्म के चलते पहले कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ी और फिर ओडीआई की कप्तानी भी गंवा दी।

साल 2022: आखिरकार अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच से शतकों का सूखा खत्म हुआ। 1 हजार 22 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट ने सेंचुरी मारी। फिर 1 हजार 212 दिन बाद बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में सेंचुरी लगाई और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 में 1 हजार 203 दिन बाद टेस्ट में सेंचुरी लगाई।

विराट ने टेस्ट में 1203 दिन बाद अहमदाबाद के मैदान पर सेंचुरी लगाई थी। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 364 बॉल पर 186 रन बनाए थे।
इस वर्ल्ड कप में कोहली रन मशीन से शतक मशीन में कन्वर्ट हो गए। उनके वर्क-लाइफ बैलेंस ने उन्हें रिलेशनशिप गुरु का स्टेटस दिला दिया। और कोहली नाम का ये ब्रांड…आज 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का है। हालांकि फैंस मानते हैं कि ये विराट का बेस्ट नहीं है…अभी तो पारी शुरू हुई है…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *