बाल स्वास्थ्य मेला : विशेषज्ञ चिकित्सकों ने की एक हजार बच्चों के स्वास्थ्य की जांच
लखनऊ। जनता माध्यमिक विध्यालय में बाल स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ। मेले में बाल रोग, नेत्र रोग, शिशु रोग सहित अन्य रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक बच्चों की जांच कर जरूरत के अनुसार उन्हें नि: शुल्क दवा दी गई । उन्हें एनीमिया के कारण तथा उससे बचाव के उपाय, माहवारी के समय स्वच्छता का महत्व, प्राथमिक स्वास्थ्य के साथ दैनिक जीवन में स्वच्छता का महत्व, जेंडर समानता के साथ ही गुड टच-बैड टच जैसी स्थितियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । मेले में कई स्टॉल लगाई गई। जिसमे बच्चों ने घूम घूमकर जानकारी ली । साथ ही मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए रिंग खेल, गुब्बारा दौड़, चम्मच दौड़, आदि शामिल थे। बच्चों ने चित्रकारी, डांस, गाना, कविताओं आदि गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।मीरा कार्की थेमटिक लीड मे बताया की मेले का उद्देश्य बच्चों को खेल खेल के माध्यम से उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। लगभग 1000 बच्चों ने मेले में भाग लिया।