मुंबई : अंकित गुप्ता ने सोमवार को 6 नवंबर को अपना 35 वां बर्थडे प्रियंका चाहर चौधरी के साथ मनाया. अपने इस खास बर्थडे पर अंकिता और प्रियंका गोवा में नजर आए. दोनों ने भीड़ से अलग अपना ये बर्थडे सेलिब्रेट किया और इस मौके पर प्रियंका हरे रंग की बिकीनी में नजर आई
प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की जोड़ी ने टेलिविजन शो ‘उड़ारियां’ से सबका दिल जीता है. दोनों की खूबसूरत केमिस्ट्री ‘Bigg Boss 16’में भी खूब नजर आई थी. अंकित का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए प्रियंका भी उनके साथ गोवा पहुंचीं. जहां से उन्होंने पूल में सेलिब्रेशन की कई झलकियां शेयर की हैं. इन झलकियों में प्रियंका बिकीनी में नजर आ रही हैं. दोनों साथ में पूल में अपने ब्रेकफास्ट का लुत्ऱ उठाते दिख रहे हैं.
फतेह और तेजो के किरदार से घर-घर में अपनी पहचान बनाई
प्रियंका और अंकित दोनों ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. प्रियंका और अंकित की जोड़ी लोगों को ‘बिग बॉस’ में भी खूब पसंद आई थी. दोनों ने फतेह और तेजो के किरदार में उड़ारिया से घर-घर में अपनी पहचान बनाई.
अंकित से ज्यादा प्रियंका चाहर चौधरी के फॉलोअर्स
सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग की बात करें तो प्रियंका की फॉलोइंग अंकित से काफी ज्यादा है. प्रियंका को इंस्टाग्राम पर जहां करीब 4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं वहीं अंकित के फॉलोअर्स 1.1 मिलियन के आसपास हैं. ‘Bigg Boss 16’ में भी प्रियंका चाहर चौधरी सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक रही थीं और विनर की दावेदर भी थीं। वहीं अंकित अपने शांत स्वभाव और अच्छे व्यवहार से दर्शकों का दिल जीतने में पूरी तरह से सफल नजर आए थे. हालांकि, इस शो के विनर एमसी स्टैन रहे थे.