एआईएसटीए ने बताया इस साल कम होगा देश में चीनी उत्पादन
मुंबई : देश में चीनी का उत्पादन 2023-24 (अक्टूबर-सितंबर) में सालाना आधार पर करीब चार प्रतिशत घटकर 3.16 करोड़ टन रहने का अनुमान है। चीनी व्यापार संगठन अखिल भारतीय चीनी व्यापार संघ (एआईएसटीए) ने सोमवार को अपना पहला उत्पादन अनुमान जारी करते हुए कहा कि 3.16 करोड़ टन के अनुमानित चीनी उत्पादन और 57 लाख टन के शुरुआती भंडार के साथ देश में चीनी की उपलब्धता 3.73 करोड़ टन होने की संभावना है।
घरेलू खपत 2.9 करोड़ टन से ज्यादा रहने का अनुमान
अनुमानित घरेलू खपत 2.9 करोड़ टन से अधिक है। एआईएसटीए के अनुसार 2023-24 सीजन में चीनी का अंतिम भंडार करीब 82 लाख टन होगा। अखिल भारतीय चीनी व्यापार संघ (एआईएसटीए) के चेयरमैन प्रफुल्ल विठलानी ने कहा कि पहला अनुमान इस्तेमाल किए गए गन्ने की मात्रा, अब तक प्राप्त उपज तथा वसूली दर, शेष खड़ी फसल तथा एथनॉल के उत्पादन के लिए ‘सुक्रोज’ के विविधीकरण को ध्यान में रखते हुए लगाया गया है। उन्होंने कहा कि उत्पादन अनुमान में तीन प्रतिशत का अंतर हो सकता है।
अग्रणी राज्यों में चीनी उत्पादन कम
महाराष्ट्र और कर्नाटक में चीनी उत्पादन में कमी देखने को मिली है। वित्त वर्ष 2023-24 सीजन में उत्तर प्रदेश में चीनी का उत्पादन 1.17 करोड़ टन से अधिक होने का अनुमान है। इसी अवधि में महाराष्ट्र में 96 लाख टन और कर्नाटक में 47 लाख टन उत्पादन का अनुमान है। ये तीनों राज्य देश में चीनी उत्पादन में अग्रणी राज्य हैं।
इसी महीने की शुरुआत में नेशनल फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज (NFCSF) ने कहा था कि मौजूदा सीजन में दिसंबर 2023 तक 511 फैक्ट्रियों ने अब तक 1223 लाख टन गन्ने की पेराई की है।
सरकार ने गन्ने के जूस से एथनॉल बनाने को सीमित कर दिया है। एक अनुमान के मुताबिक, देश में 2022-23 सीजन में चीनी उत्पादन 330.90 लाख टन रहा था। जिसके आधार पर निर्णय लिया जा सकता है।