विलासिता की आदी डीएम की एक्सईएन ही नहीं, माली से भी ठन गई थी और भिजवा दिया था जेल


विवादों से रहा है पुराना नाता

लखनऊ/औरैया। रसूखदार औरैया डीएम आवास में स्विमिंग पुल का निर्माण कार्य पूरा होने में भले ही केवल टाइल्स लगने का कार्य शेष रह गया है। मगर लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन अभिषेक यादव और डीएम नेहा प्रकाश के बीच मचे घमासान की चर्चा शासन स्तर पर खूब हो रही है और ब्यूरोक्रेसी में लोग चटखारे ले रहे हैं। उनका कहना है कि डीएम विलासिता की आदी हैं।

बीते दिवस औरैया जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन अभिषेक यादव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के साथ ही निलंबन की संस्तुति कर दी थी, जिसमे उन्होंने भ्रष्टाचार से लेकर कई तरह के आरोप लगाये हैं। डीएम की इस संस्तुति पर एक्सईएन अभिषेक यादव ने भी आपत्ति दर्ज कराई है और अपने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को वास्तविक स्थिति से अवगत करवाया है। साथ ही कार्यों में लापरवाही को लेकर डीएम स्तर से शासन को भेजी गई रिपोर्ट को एक्सईएन मानने को तैयार नहीं हैं। इसके बाद शासन को भेजे गए पत्र में एक्सईएन ने खुद को जहां निर्दोष बताया। वहीं डीएम नेहा प्रकाश पर निशाना साधा। एक्सईएन का कहना है कि उन्होंने डीएम आवास के निर्माण में तय धनराशि से ज्यादा खर्च किया है। यही नहीं स्वीमिंग पूल के लिए भी दबाव बनाया गया। मना करने पर शासन को रिपोर्ट भेज दी। हालांकि पूरे मामले में डीएम की ओर से आरोपों को निराधार बताया गया है।

स्वीमिंग पूल का फोटो शासन में बना चर्चा का विषय
लखनऊ। औरैया डीएम आवास स्वीमिंग पूल एक फोटो भी वायरल हो रहा है। फोटो में जियो टैगिंग भी नजर आ रही है। इसे देखकर लग रहा है कि स्वीमिंग पूल का आधा काम हो चुका है। सिर्फ टाइल्स लगना बाकी है। वहीं सूत्रों की माने तो यह फोटो लोक निर्माण विभाग के कार्यालय की छत से खींची गई है। हालांकि डीएम नेहा प्रकाश ने सफाई में मामले को बेबुनियाद व झूठा बताया है।

विवादों से पुराना नाता, डीएम रंजन कुमार पर लगाया था गंभीर आरोप
लखनऊ। आईएएस नेहा प्रकाश ने गोरखपुर में सदर एसडीएम के पद पर तैनाती के दौरान तत्कालीन डीएम रंजन कुमार पर गंभीर आरोप लगा दिये थे। देर रात बुलाकर फाइलें देखने का आरोप लगाया था। आईएएस नेहा के तेवर ने उस समय सभी को हिला दिया था।

माली को भिजवा दिया था जेल
लखनऊ। गोरखपुर में तैनाती के दौरान एसडीएम सदर नेहा प्रकाश हर रोज सुबह कैंट इलाके में पंडित गोविंद वल्लभ पंत पार्क में टहलती हैं। एक दिन सुबह में योगा के दौरान जीडीए में काम करने वाला माली विश्वनाथ यादव पार्क की सफाई कर रहा था। नेहा प्रकाश ने माली से कहा कि उन्हें धूल से एलर्जी है। सफाई रोकी जाए। माली ने अपना काम करने की बात कही। इस पर नेहा प्रकाश ने माली को जेल भिजवा दिया था। यह मामला भी खूब गरमाया था।

जानें कौन है नेहा
लखनऊ। नेहा के पिता जय प्रकाश केंद्रीय कृषि मंत्रालय में कार्यरत रहे हैं। वे पटना में पदस्थापित हैं। उनकी मां प्रीति प्रकाश हाउस वाइफ हैं। नेहा ने 2009 बैच के आईएएस अधिकारी वैभव श्रीवास्तव से शादी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *