यूपी का मौसम, जानें कहां, होगी बारिश और कहां रहेगा सूखा

लखनऊ, एनआईए संवाददाता।
आज जहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार हैं। लखनऊ समेत अन्य जिलों में केवल बादल छाने और बूंदाबांदी की संभावना अधिक है। पश्चिम यूपी के मेरठ, सहारनपुर, बागपत सहित कुछ जिलों में सुबह से ही तेज बारिश हुई, जबकि राजधानी लखनऊ में केवल हल्की बूंदाबांदी और भारी उमस बनी रही।

वेस्ट यूपी में मानसून का असर, मेरठ में उम्मीद से ज्यादा बारिश

मौसम विभाग ने जहां 14 जुलाई तक वेस्ट यूपी में भारी बारिश की संभावना नहीं जताई थी, वहीं बुधवार की सुबह से मेरठ और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश ने मौसम को राहत भरा बना दिया। मंगलवार को यहां अधिकतम तापमान 36.2°C और न्यूनतम 25.4°C रिकॉर्ड किया गया।

यह भी पढ़ें: करप्ट मीरजापुर के जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र सिंह निलंबित

लखनऊ में बरकरार उमस और गर्मी

अमौसी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मानसूनी ट्रफ लाइन का पश्चिमी छोर उत्तर की ओर खिसक गया है, जिससे लखनऊ और वाराणसी में हल्की बारिश की संभावना बनी है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण आने वाले दिनों में वर्षा का दायरा थोड़ा बढ़ सकता है। मंगलवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 38.5°C और न्यूनतम तापमान 29.6°C दर्ज हुआ, जो सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक है।

आगामी 24 घंटे का पूर्वानुमान

प्रदेश के कुछ जिलों में छिटपुट बारिश संभव है।

कई जिलों में अब भी सूखा ही रहेगा।

दिन में गर्मी और रात में थोड़ी राहत बनी रह सकती है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या वालों आज इन रास्तों से ना गुजरें, आज आएंगे सीएम योगी, PWD ने कर दिया दिखाया कमाल

 

Scroll to Top