फर्रुखाबाद स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में तैनात उपचारिका विदेह कुमारी को मरीजों से अवैध वसूली के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उपचारिका को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बहराइच से संबद्ध कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच कर कठोर कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों की संज्ञान में मामला आने के बाद जांच कराई गई, जिसमें उपचारिका द्वारा मरीजों से अवैध वसूली की पुष्टि हुई। इसके आधार पर तत्काल निलंबन की कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें: करप्ट मीरजापुर के जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र सिंह निलंबित
निजी प्रैक्टिस में लिप्त डॉक्टर पर भी कार्रवाई के निर्देश
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, कुशीनगर में तैनात सहायक आचार्य डॉ. रुचिका सिंह पर निजी प्रैक्टिस करने के गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा ने प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: वॉशिंगटन पोस्ट को लखनऊ सिविल कोर्ट का नोटिस, फर्जी खबर पर दायर हुआ सिविल वाद
फर्रुखाबाद की उपचारिका विदेह कुमारी निलंबित
मरीजों से अवैध वसूली के आरोप
बहराइच सीएमओ कार्यालय से संबद्ध
विभागीय जांच के आदेश
कुशीनगर की डा. रुचिका सिंह पर निजी प्रैक्टिस का आरोप
अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश जारी
यह भी पढ़ें: जानें क्यों निलंबित किये गये बलरामपुर के जिला कृषि अधिकारी निलंबित