यूपी में ठंड ने दी दस्तक, कोहरा छाया, तापमान में गिरावट

लखनऊ, NIA संवाददाता।

उत्तर प्रदेश में सुबह और देर रात के समय कोहरे की चादर छाने लगी है। धुंध के चलते धूप की तीव्रता घट गई है और दोपहर की गर्मी भी अब महसूस नहीं हो रही। हल्की हवाओं ने मौसम को और ठंडा व सुहावना बना दिया है।

बीते दिनों मोंथा तूफान के बाद यूपी का मौसम सामान्य हुआ था, लेकिन अब नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिससे एक बार फिर मौसम करवट लेने की तैयारी में है।

तापमान में आएगी गिरावट

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 48 घंटों में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हो सकती है। सुबह-शाम कंपकंपा देने वाली ठंड बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें: केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड 2025: ममूटी को बेस्ट एक्टर, मंजुमल बॉयज बनी बेस्ट फिल्म

पूर्वी यूपी में घना कोहरा

मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, रायबरेली, बलिया, गोरखपुर, अयोध्या, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गाजीपुर और आजमगढ़ समेत कई जिलों में सुबह घना कोहरा और धुंध छाई रहेगी। दृश्यता कम होने से लोगों को सफर में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

पश्चिमी यूपी में शुष्क मौसम

मेरठ, बरेली, आगरा और सहारनपुर समेत पश्चिमी यूपी के इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन सुबह-शाम की ठंड ने लोगों को जैकेट और स्वेटर पहनने पर मजबूर कर दिया है। ग्रामीण इलाकों में कंबल निकलने लगे हैं।

बारिश का फिलहाल कोई अलर्ट नहीं

मौसम विभाग ने साफ किया है कि अभी कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है। प्रदेश के सभी 75 जिले ग्रीन जोन में हैं। अगले पांच दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन ठंड का असर लगातार बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें: संभल स्वास्थ्य विभाग में बड़ा खेल! नोडल अधिकारी मनोज चौधरी के संरक्षण में चल रहा फर्जी इंडियन हॉस्पिटल.भ्रष्टाचार के सबूत उभरकर आए

 

 

 

Scroll to Top