Lucknow: मौलाना कल्बे जवाद नकवी पर हमले के विरोध में जलसा, उलेमा ने वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्ज़े पर कार्रवाई की मांग

लखनऊ, एनआईए संवाददाता। 

लखनऊ में मौलाना कल्बे जवाद नक़वी पर हुए हमले और वक्फ करबला अब्बास बाग की संपत्तियों पर चल रहे अवैध निर्माण के विरोध में दरगाह हज़रत अब्बास रुस्तम नगर में अंजुमन हाय मातमी ने जलसा किया।

उलेमा बोले  “मुतवल्लियों ने निंदा तक नहीं की”

मौलाना तसनीम महदी जैदपुरी ने कहा कि अफसोस की बात है कि वक्फ के मुतवल्लियों ने मौलाना पर हुए हमले की निंदा तक नहीं की। उन्होंने कहा कि उलमा हमेशा ईमानदारी से काम करते रहे हैं और आगे भी करेंगे।

यह भी पढ़ें: शर्मनाक! लखनऊ में दलित बुजुर्ग से पेशाब चटवाया, डिप्टी CM बोले, दोषी नहीं बचेंगे

“हमारा लीडर वही जिसने कभी कौम से धोखा नहीं किया”

मौलाना मुशाहिद आलम रिजवी ने कहा कि कौम को अपने लीडर की पहचान खुद करनी चाहिए, और हमारी क़ौम के पास एक सच्चा लीडर मौलाना कल्बे जवाद हैं, जिनके ख़ानदान ने कभी धोखा नहीं किया।

यह भी पढ़ें: अयोध्या में भयानक धमाका, पांच की मौत, प्रशासन जांच में जुटा

सुरक्षा और कार्रवाई की मांग

मौलाना गुलाम सरवर ने पुलिस से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की, जबकि मौलाना सरताज हैदर जैदी ने कहा कि मौलाना को अतिरिक्त सुरक्षा दी जाए।

एक मंच पर आए सभी उलेमा

इस मौके पर मौलाना मुहम्मद मियां आबिदी क़ुम्मी, मौलाना हसनैन बाकरी, मौलाना रजा हुसैन रिजवी, मीसम रिजवी समेत कई अन्य उलेमा और अंजुमन के सदस्य मौजूद रहे। सभी ने ट्रस्ट में पारदर्शिता और अवैध कब्ज़े रोकने की मांग की।

यह भी पढ़ें: हिंदी सिनेमा के दिग्गज असरानी का निधन, ‘शोले’ के जेलर नहीं रहे

 

 

 

 

 

Scroll to Top