मुजफ्फरपुर-श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि पूजा विशेष गाड़ी: दीपावली और छठ पर साप्ताहिक यात्रा शुरू

मुजफ्फरपुर, एनआईए संवाददाता। 

दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए मुजफ्फरपुर-श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि विशेष पूजा गाड़ी संचालित करने का फैसला किया है। यह साप्ताहिक ट्रेन मुजफ्फरपुर से 10 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को रवाना होगी, जबकि श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि से वापसी 14 अक्टूबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को होगी।

यह भी पढ़ें: यूपी कांग्रेस एमएलसी चुनाव तैयारी: 49 लाख हस्ताक्षर और सवा दो लाख मतदाता बनाने का लक्ष्य

मुजफ्फरपुर से ट्रेन 12:45 बजे रवाना होगी और ऐशबाग जंक्शन से होकर कानपुर सेंट्रल होते हुए चौथे दिन 12:20 बजे श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि जं. पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन हर मंगलवार 09:00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन ऐशबाग 16:15 बजे पहुंचेगी और अगले दिन मुजफ्फरपुर 05:00 बजे पहुंचेगी।

कोच संरचना: साधारण और सेकेंड क्लास 04, स्लीपर 12, थर्ड एसी 02 और सेकेंड एसी 02। यात्रियों को सलाह दी गई है कि अग्रिम आरक्षण कर सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें: नकली चावल का धंधा और असली कानून की नींद – अन्नपूर्ति ब्रांड की आड़ में फरेब का कारोबार

दीपावली और छठ पर यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए यह कदम यात्रा को सुविधाजनक और व्यवस्थित बनाने की कोशिश है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में कफ सिरप पर सख्त चेतावनी, बच्चों के लिए डाईइथाइल ग्लाइकॉल जैसी मिलावट से खतरा

Scroll to Top