लखनऊ में बदला रहेगा आज रूट, इन रास्‍तो से होकर नहीं जा सकते

लखनऊ, एनआईए संवाददाता। 
राजधानी लखनऊ के राजभवन प्रांगण में गुरुवार को एक विशेष धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर 5100 कन्याओं का पूजन और भव्य भोज कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए हैं।

यह भी पढ़ें : UP Weather Alert: दशहरे से पहले बारिश का कहर, यूपी में 30 सितंबर तक येलो अलर्ट

सुबह 8 बजे से लागू रहेंगे प्रतिबंध

कार्यक्रम के सुचारु संचालन और सुरक्षा को देखते हुए गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक राजभवन के आसपास और डीएसओ चौराहा से पार्क रोड चौराहा तक का मार्ग आम वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा।

इस दौरान हजरतगंज, राजभवन, डीएसओ चौराहा और पार्क रोड चौराहा से गुजरने वाले वाहनों को डायवर्जन से होकर जाना होगा।

डीएसओ चौराहा और पार्क रोड चौराहा से हजरतगंज तक एकतरफा मार्ग भी बंद रहेगा।

आपात स्थिति में एंबुलेंस व अन्य आवश्यक वाहनों को रोका नहीं जाएगा। इसके लिए लोग ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें : Mirzapur News: भोजपुरी गायिका सरोज सरगम गिरफ्तार, मां दुर्गा पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल

ये रास्ते रहेंगे बंद

बन्दरियाबाग चौराहा → राजभवन/डीएसओ/हजरतगंज की तरफ मार्ग बंद।

लालबत्ती चौराहा → प्रेरणा केंद्र, एनेक्सी, सिसेण्डी तिराहा की तरफ मार्ग बंद।

हजरतगंज → डीएसओ/बन्दरियाबाग की तरफ मार्ग बंद।

रॉयल होटल → डीएसओ, सिसेण्डी, एनेक्सी, प्रेरणा केंद्र, लालबत्ती की तरफ मार्ग बंद।

1090 चौराहा से रोडवेज बसें गोल्फ क्लब / बन्दरियाबाग नहीं जाएंगी।

पार्क रोड → डीएसओ चौराहा का मार्ग बंद।

यह भी पढ़ें : लेह में हाहाकार! भाजपा कार्यालय में आग, सोनम वांगचुक की भूख हड़ताल का ड्रामा

वैकल्पिक मार्ग

बन्दरियाबाग आने-जाने वालों को गोल्फ क्लब, लालबत्ती चौराहा, एसएन ओवरब्रिज से होकर जाना होगा।

हजरतगंज से जाने वालों के लिए रास्ता सिकन्दरबाग चौराहा, रॉयल होटल, बर्लिंग्टन चौराहा से होकर रहेगा।

1090 चौराहा से रोडवेज बसें बैकुण्ठ धाम और चिरैयाझील तिराहा से होकर जाएंगी।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

चूंकि यह कार्यक्रम राजभवन परिसर में हो रहा है, ऐसे में प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर सख्ती बरतने का निर्णय लिया है। जगह-जगह ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

कुल मिलाकर, गुरुवार को राजभवन और उसके आसपास के इलाके में ट्रैफिक का दबाव ज्यादा रहेगा। प्रशासन ने अपील की है कि लोग अनावश्यक रूप से इस क्षेत्र की ओर न जाएं और दिए गए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

यह भी पढ़ें : आजम खां ने तोड़ी चुप्पी: अखिलेश यादव मेरे अजीज, मैं सपा में ही रहूंगा

Scroll to Top