आयरन स्क्रैप माफिया पर यूपी का शिकंजा, पटना की फर्जी ट्रांसपोर्ट कंपनी पर FIR

लखनऊ, एनआईए संवाददाता। 

आयरन स्क्रैप में करोड़ों की कर चोरी करने वाले माफिया पर आखिरकार यूपी सरकार का डंडा चल गया। राज्य कर विभाग ने अब तक सिर्फ ट्रक ड्राइवरों को पकड़ने की बजाय सीधे माफिया के गढ़ में वार किया है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ: स्ट्रीट लाइट टेंडर में भ्रष्टाचार, केवल चुनिंदा कंपनियों को फायदा, 29 सितंबर को टेंडर दोबारा

सचल दल की जांच में बड़ा खुलासा हुआ। पटना की श्री मुनि जी ट्रांसपोर्ट कंपनी फर्जी कागज़ों के दम पर सरकार को करोड़ों का चुना लगा रही थी। यही नहीं, कंपनी की पंजाब में भी शाखा है, जहां से यह नेटवर्क फैला हुआ था।

यह भी पढ़ें : मुरादाबाद: घूसखोर क्लर्क शिक्षा विभाग में रंगे हाथ पकड़ा गया, 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जांच में पकड़े गए दस्तावेज निकले पूरी तरह जाली। अब हजरतगंज थाने में कंपनी के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

राज्य कर विभाग ने साफ कर दिया है कि अब सिर्फ चालकों पर केस दर्ज कर खानापूर्ति नहीं होगी, बल्कि पूरा रैकेट कानून के शिकंजे में आएगा।

यह भी पढ़ें : UP सरकार का आदेश: पुलिस रिकॉर्ड से हटेगा जाति का कॉलम, गाड़ियों पर जाति लिखने पर चालान

 

Scroll to Top