E20 पेट्रोल विवाद: नितिन गडकरी का पलटवार, कहा क‍ि पेट्रोल लॉबी चला रही पेड कैम्पेन

नई दिल्ली, एनआईए संवाददाता। 

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ई-20 पेट्रोल को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही आलोचना पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि यह सब पूर्वाग्रह से ग्रसित पेड कैम्पेन था, जिसे उनके खिलाफ राजनीतिक रूप से माहौल बनाने के लिए चलाया गया। गडकरी ने ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स सोसायटी के वार्षिक सम्मेलन में खुलकर कहा,यह मुहिम अब झूठी साबित हो रही है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ: इंदिरा प्रियदर्शिनी वार्ड में शराब की दुकानों के खिलाफ स्थानीयों का विरोध तेज, पार्षद ने ल‍िखा पत्र

उन्होंने बताया कि E20 (20% एथनॉल और 80% पेट्रोल का मिश्रण) पूरी तरह से स्वदेशी है, लागत में सस्ता है और प्रदूषण कम करने में मददगार है। गडकरी ने साथ ही पेट्रोल लॉबी पर हमला बोला और कहा कि यह लॉबी बेहद ताकतवर है जो बदलावों को रोकने की कोशिश कर रही है।

कार्यक्रम में गडकरी ने यह भी कहा कि उन्होंने वित्त मंत्री से आग्रह किया है कि जो उपभोक्ता पुरानी कार स्क्रैप कर नई कार खरीदें, उन्हें GST में छूट दी जाए। उनके अनुसार यह कदम उपभोक्ताओं और ऑटोमोबाइल सेक्टर दोनों को राहत देगा। हालांकि गाड़ियों के मालिकों का तर्क है कि E20 से माइलेज घटा है और इंजनों की टूट-फूट बढ़ी है। यानी सरकार के दावों और उपभोक्ताओं के अनुभवों में बड़ा फर्क साफ दिख रहा है।

यह भी पढ़ें : मंदिर की आस्था पर मॉडल शॉप का हमला, बहन-बेटियों की सुरक्षा दांव पर

Scroll to Top