Weather : लखनऊ में झमाझम बारिश, कई इलाकों में जलभराव से जनजीवन प्रभावित

लखनऊ, एनआईए संवाददाता। 

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट बदली और दोपहर बाद कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई। इंदिरानगर, जगदीश्वरम विहार, सूगामऊ मोड़, जानकीपुरम, गोमतीनगर और चिनहट में जोरदार बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। लगातार बारिश से आमजन को आवागमन में दिक्कतें झेलनी पड़ीं।

सुबह से ही मौसम में ठंडक और नमी बनी रही। दोपहर होते-होते बादलों की गर्जना के बीच करीब आधे घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। जानकीपुरम क्षेत्र में तो इतनी तेज बारिश हुई कि गलियों और मुख्य सड़कों पर knee-deep जलभराव हो गया।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी के विवादित बयान पर संभल कोर्ट में अगली सुनवाई 26 सितंबर को, वाराणसी में भी जारी मामला

मौसम विभाग का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने का अनुमान है। धूप-छांव के बीच एक से दो बार बारिश हो सकती है। सोमवार को अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री दर्ज किया गया था।

मंगलवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 13.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।

लखनऊ एयरपोर्ट क्षेत्र में रात 8:30 बजे तक 70 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

यह भी पढ़ें : अंतरिक्ष यात्रा से लौटे एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में भव्य स्वागत, मां को गले लग भावुक हुए और सीएम योगी से म‍िले

जनजीवन पर असर

तेज बारिश से कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। इंदिरानगर, जानकीपुरम और गोमतीनगर की सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लोग पानी से लबालब गलियों से होकर निकलने को मजबूर हुए।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि कुछ ही देर की बरसात से शहर की ड्रेनेज व्यवस्था की पोल खुल गई। नगर निगम की ओर से जलभराव वाले इलाकों में पंप लगाकर पानी निकासी का काम शुरू कराया गया।

मानसून की रफ्तार

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले 24 घंटे में लखनऊ समेत आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से उठी नमी भरी हवाओं के कारण राजधानी और पूर्वी यूपी में बरसात का सिलसिला जारी रह सकता है।

यह भी पढ़ें : दलित युवाओं को IAS-PCS में सफलता दिला रही योगी सरकार, 701 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

Scroll to Top