आज 24 घंटे चलेगा यूपी विधानसभा का ‘विकास मंथन’, बांके बिहारी मंदिर अध्यादेश भी होगा पेश, सपा बोली, BJP के वादों की खोलेंगे पोल!

लखनऊ, एनआईए संवाददाता। 

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार सुबह 11 बजे से ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश, आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ पर 24 घंटे का विशेष मंथन शुरू होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद विजन डाक्यूमेंट पर चर्चा की शुरुआत करेंगे, जिसमें मंत्रियों से लेकर विधायकों तक सबको अपनी-अपनी योजनाएं और रिपोर्ट पेश करनी होगी।

यह भी पढ़ें: आजम खां के जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े दो एक्ट खत्म, 72 साल पुराने कानून भी जाएंगे कूड़ेदान में!

इस दौरान सबसे अहम रहेगा श्री बांके बिहारी मंदिर निर्माण का संशोधित अध्यादेश, जिसे सुप्रीम कोर्ट की पिछली सुनवाई में उठी आपत्तियों को दूर करने के बाद पेश किया जाएगा। विधानसभा में इसे ‘उत्तर प्रदेश श्री बांके बिहारी जी मंदिर न्यास विधेयक-2025’ के नाम से पारित किया जाएगा। इसके अलावा, आवास एवं विकास परिषद का आर्थिक चिट्ठा, आय-व्यय ब्‍यौरा और लोकायुक्त की वार्षिक रिपोर्ट भी सदन में रखी जाएगी।

मंत्रियों की नाइट ड्यूटी!

खास बात यह है कि पूरी 24 घंटे की चर्चा को कवर करने के लिए मंत्रियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। रात 3 बजे से सुबह 6 बजे तक भी 8 मंत्री बोलेंगे। कुल 28 मंत्रियों की मौजूदगी अनिवार्य की गई है।

सपा करेगी विरोध

समाजवादी पार्टी इस मैराथन चर्चा के खिलाफ पहले ही एतराज जता चुकी है। सपा का कहना है कि वे भाजपा के “झूठे वादों” की पोल खोलेंगे और अखिलेश सरकार में कराए गए विकास कार्यों को सदन में गिनाएंगे।

यह भी पढ़ें: सपा का हंगामा, शिवपाल ने साधा निशाना 

 

Scroll to Top