उत्तराखंड में दो हजार की रिश्वत लेते एलआईयू अफसर को विजिलेंस ने रंगे हाथों पकड़ा
नैनीताल। उत्तराखंड सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) ने शनिवार को महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए पुलिस की रामनगर अभिसूचना (एलआईयू) इकाई के उप निरीक्षक और मुख्य आरक्षी को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) धीरेन्द्र गुंज्याल के अनुसार विजिलेंस की हल्द्वानी इकाई को एक शिकायत मिली थी कि रामनगर एलआईयू में तैनात उप निरीक्षक सौरभ राठी और मुख्य आरक्षी गुरप्रीत सिंह पासपोर्ट के सत्यापन के बदले में उससे 2500 रुपये की मांग कर रहे हैं।
पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल की ओर से शिकायत का परीक्षण कराया गया और तथ्य सही पाये जाने पर निरीक्षक ललिता पांडे की अगुवाई में एक ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम ने दोनों आरोपियों को रामनगर से 2000 रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ के साथ ही उनके आवासों की भी तलाशी ली जा रही है। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत अग्रिम कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।
विजिलेंस निदेशक डा. वी. मुरूगेशन की ओर से इसे एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।